Nishaanchi Trailer: अनुराग कश्यप की यह एक देसी ड्रामा, रोमांस, काॅमेडी और एक्शन से भरपूर फिल्म (निशांची) का ट्रेलर रिलीज हुआ हैं। जिसमें ऐश्वर्या ठाकरे डबल रोल करती देखी जा रही है। ये फिल्म दो जुड़वा भाई डबलू-बबलू और रंगीली रिंकू की कहानी हैं। यह एक देसी मसाला एंटरटेनर फिल्म हैं। आइए जानते हैं ट्रेलर और फिल्म के बारे में…
निशांची का ट्रेलर

सह-लेखक और डायरेक्टर अनुराग कश्यप नई काॅमेडी फिल्म निशांची का ट्रेलर रिलीज हुआ हैं। यह एक देसी मसाला एंटरटेनर फिल्मों में एक हैं जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। यह ट्रेलर दर्शकों को 2000 के शुरूआती दौर में उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर की गलियों में ले जाती हैं। जहां रंगीली रिंकू, डबलू और बबलू की जिन्दगियां अनोखे तरीके से आपस मे टकराती है। जिसमें एक्शन, ड्रामा, काॅमेडी और रोमांस, क्राइम सभी से भरा पड़ा है।
एक्शन, ड्रामा, काॅमेडी फिल्म ( निशांची )
यह कहानी दो जुड़वा भाई डबलू और बबलू कि हैं ये दिखते तो एक ही जैसे है लेकिन काम करने का तरीका अलग हैं जहां एक चोर है वही दूसरा शरीफ है। जहां बबलू को रंगीली रिंकू से प्यार हो जाता है और तीनों मिलकर एक नई गैंग बनाना चहाते हैं। तभी फिल्म का एक नया टूविस्ट आता और पूरे फिल्म को ही बदल कर रख देती हैं। यह फिल्म सारे सिनेमाघरों में 19 सितंबर को रिलीज होगी।
अनुराग कश्यप कि सिनेमाई फिल्म
डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने कहा हैं कि यहा मेरी सबसे पहली सिनेमाई फिल्म हैं, जो एक क्लासिक कहानियों में से एक हैं जो एक्शन, ड्रामा, रोमांस, क्राइम सारी चीजों का मिश्रण हैं। फिल्म के एक्टर ने सिर्फ एक्टिंग नही कि बल्कि उसे जिया और महसूस किया है। वही ऐश्वर्या ठाकरे ने कहा कि यह फिल्म हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगी। इसलिए नहीं क्योकि यह मेरी पहली फिल्म हैं बल्कि इसने मुझे अलग-अलग पहेलुओं को जानने का मौका दिया हैं।
कौन कौन है फिल्म

इस फिल्म में ऐश्वया ठकारे, वेदिका पिंटो, मोनिका पंवार, मोहम्मद जीशान अय्यूब के साथ-साथ कुमुद मिश्र जैसे प्रमुख कलाकार मौजुद हैं। इस मूवी की खासियत इसका देसी अंदाज में बोले गए डायलाॅग और टूविस्ट है जिसें फैंस बहुत ज्याद पंसद कर रहे हैं।
ये भी पढ़े-Mrunal Thakur: बिपाशा बसु के बाद म्रुनल ठाकुर ने लिया अनुष्का शर्मा से लिया पंगा