Saturday, September 6, 2025

Plus-size Fashion tips: प्लस साइज में भी पाएं परफेक्ट लुक

Share

Plus-size Fashion tips: पहले समय में सुंदरता की परिभाषा पतले और गोरे रंग तक ही सीमित रहती थी लेकिन आज का समय बदल गया है। अब आपको प्लस साइज और घेरे रंग वाली मॉडल्स भी दिखाई देती है। अगर आप भी अपने प्लस साइज के साथ सुंदर और मॉडल दिखना चाहती है तो ये 5 टिप्स फॉल करके सुंदर और स्टाइलिश दिख सकती है।


अपने बॉडी टाइप को जाने


शॉपिंग करते वक्त प्लस साइज महिलाओं के लिए कपड़ों को चूस करना बड़ा मुश्किल हो जाता है। वह सोच में पड़ जाती है कि यह ड्रेस उनपर अच्छी लगेगी भी या नहीं , ऐसे में हर महिला को अपना बॉडी टाइप का पता होना बहुत जरूरी है क्योंकि बॉडी टाइप का पता होने से महिलाएं अपनी मन पसंद ड्रेस का चयन अच्छे तरीके से कर पाती है। इस के अलावा ,प्लस साइज महिलाओं को अपनी बॉडी में फिट आने वाले कपड़ों को ही पहना चाहिए। साथ ही उन्हें ज्यादा लूज कपड़ों को पहने से बचना चाहिए , क्योंकि ऐसे कपड़े इंसान को उनकी उम्र से बड़ा दिखाते है। प्लस साइज़ महिलाओं को वी नेक शर्ट, हाय राइस बूटकट जींस, ब्लैजर, लॉन्ग कुर्ती, कार्डिगन जैसे आउटफिट पहने चाहिए जो उनकी बॉडी को फिट आने के साथ उन्हें स्टाइलिश और मॉडर्न लुक भी देते हो।


ऐसे कपड़े पहने जो आपको लंबा दिखाते हो


प्लस साइज वूमेन को हमेशा डार्क कलर और वर्टिकल लाइन वाले पैटर्न के कपड़े पहने चाहिए क्योंकि वह शरीर को पतला और सुंदर दिखाने में मदद करते है। ऐसे में आप डार्क कलर की मैसी ड्रेस, रैप ड्रेसेस, लॉन्ग स्कर्ट, अनारकली सूट, A लाइन सूट या लॉन्ग स्ट्राइप्स वाली शर्ट को पहन सकती हैं, जिससे आपका लुक अच्छा और स्लिम दिखेगा।


सही इनरवियर का चयन


किसी भी ड्रेस को अच्छा शेप देने के लिए ,सही इनरवियर का होना बहुत जरूरी हो जाता है। अगर आप अपने कर्व्स को अच्छा शेप देना चाहती है तो आप सपोर्ट ब्रा या शेपवेयर जैसे इनरवियर को पहन सकती है जिससे आपका पहनावा सुंदर दिखेगा। साथ ही वह आपको एक एलिगेंट लुक भी देगा ।


छोटे बाल आपके लुक को निखारेंगे


छोटे बाल मोटे लोगों के लुक में चार चाँद लगा देते है। शॉर्ट हैरसटाइल के कारण उनका फेस का मोटापा कम दिखता है और उनकी सुंदरता को और बड़ा देता है। साथ ही वह आपको कॉन्फिडेंस भी फील करवाता है।


एक्सेसरीज पर भी ध्यान दे


प्लस साइज महिलाओं को कपड़ों और बालों के साथ, एसेसरीज का भी ध्यान रखना जरूरी हो जाता है क्योंकि एक्सेसरीज इंसान के रूप को निखारने में महत्वपूर्ण योगदान देती है । सही कपड़ों के साथ सही फुटवियर और एक्सेसरीज इंसान को कॉन्फिडेंट भी फील करवाता हैं। स्कर्ट के साथ सिंपल क्लासी बैल्ट, कैजुअल वियर के साथ बड़े सनग्लास, ट्रेडिशनल आउटफिट्स के साथ सिंपल नेकलेस, और सूट पर बड़ी इयररिंग्स यह सभी चीजें आपके चेहरे की ओर ध्यान आकर्षित करती है और साथ ही आपके व्यक्तित्व को भी बताती है ।

यह भी पढ़े :Walk More, Live More: अब बिना जिम जाए हो जाएगा वजन कम साथ ही, सभी बीमारियां हो जाएगी चूमंतर।

और खबरें

ताजा खबर