IPL 2025:आईपीएल में आज का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होगा। ये मैंच चेपॉक यानी एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। खास बात ये है कि दोनों ही टीमों ने जीत के साथ 18वें सीजन की शुरुआत की है।
वहीं चेन्नई और आरसीबी की टीम जब भी आमने-सामने होती हैं तो मैच देखने का मजा दोगुना हो जाता है। ऐसे में आज भी दोनों के बीच बेहतरीन मैच देखने को मिल सकता है।
चेन्नई ने जीतें अब तक 21 मैंच
बता दें कि आरसीबी के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा हमेशा से भारी रहा है। वहीं चेन्नई ने आरसीबी के खिलाफ अब तक 21 मैच जीते हैं। वहीं आरसीबी को सिर्फ 11 मैचों में ही जीत मिली है। अगर बात करें दोनों टीमों के पिछले पांच मैचों की बात करें तो चेन्नई 3-2 से आगे है।
चेपॉक में नहीं जीती आरसीबी
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का चेपॉक एमए चिदंबरम स्टेडियम में काफी बेकार रिकॉर्ड है। विराट कोहली की आरसीबी यहां साल 2008 से नहीं जीती है। आरसीबी को यहां IPL के पहले सीजन में ही जीत मिली थी। इसके बाद चेन्नई की टीम आरसीबी से कोई मैच नहीं हारी है। आरसीबी चेपॉक में चेन्नई को पिछले 17 साल से नहीं हरा पाई है।
ये भी पढ़ेंं- IPL 2025: जानें कब शुरू होगा आईपीएल मैच