Saturday, July 12, 2025

Neha Kakkar: सिंगर नेहा कक्कड़ ने तोड़ी चुप्पी, सुनाया दिल का हाल

Share

Neha Kakkar: हाल ही में नेहा कक्कड़ का एक विडियो वायरल हो रहा हैं। जिसमें वो रोते हुए नजर आ रही है। बता दें कि ये वीडियो आस्ट्रेलिया के कॉन्सर्ट का था। सिंगर इस कॉन्सर्ट में तीन घंटे देरी से पहुंची थी। जिसके के कारण उन्हें काफी ट्रोल किया गया।

लेकिन स्टेज पर पहुंचकर नेहा रोने लगीं और देरी से पहुंचने के लिए माफी मांगी थी। उस वीडियो में लोग चिल्ला कर अपनी नाराज़गी व्यक्त कर रहे थे। लेकिन सिंगर ने अपने लेट आने की किसी भी वजह पर कुछ नहीं बोली। अब नेहा कक्कड़ का एक लंबा पोस्ट किया हैं.जहां उन्होंने अपने लेट पहुंचने का रीजन बताया।

जाने क्यों पहुंची थी लेट

नेहा ने लिखा कि, क्या आप लोगों को पता है कि मेलबर्न में मैंने बिल्कुल फ्री में परफॉर्म किया। शो के ऑर्गमाइज़र्स मेरे और दूसरों के पैसे लेकर भाग गए। मेरे बैंड को तो खाना, होटल और यहां तक की पानी भी नहीं मिला। मेरे पति और उनके दोस्तों ने मेरे बैंड को ये सब प्रोवाइड करवाया। इतना होने के बावजूद हम स्टेज पर गए और फरफॉर्म किया।

मैं कौन होती हूं सजा देने वाली

आगे उन्होंने कहा कि वो 3 घंटे आई, मगर क्या किसी ने ये पूछा कि उसके साथ क्या हुआ? उनके बैंड के साथ क्या हुआ? मैं किसी को दुख नहीं पहुंचाना चाहती थी। मैं कौन होती हूं किसी को सजा देने वाली। मगर अब मेरा नाम इसमें घसीटा जा रहा है, तो मुझे बोलना पड़ेगा।

ये भी पढे़ें- Chhava Movie: पीएम मोदी कैबिनेट मंत्रियो के साथ देखेंगे फिल्म छावा

और खबरें

ताजा खबर