Saturday, September 6, 2025

Maharajganj: 31 साल पुराने सड़क हादसे में आरोपी को सजा, अदालत ने सुनाया फैसला

Share

Maharajganj: न्यायिक मजिस्ट्रेट फरेंदा की अदालत ने 31 साल पुराने सड़क दुर्घटना मामले में सोमवार को ऐतिहासिक फैसला सुनाया। गोरखपुर जिले के राजघाट थाना क्षेत्र के लाल डिग्गी चौक निवासी राजेश को अदालत ने दोषी करार दिया है।

मामला वर्ष 1994 का है। आरोप था कि राजेश ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए सड़क पर एक व्यक्ति को टक्कर मार दी थी। गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। घटना के बाद पीड़ित परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पूरी की और अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया।

ये भी पढ़ें- Maharajganj Breaking: धवल चिल्ड्रन हॉस्पिटल पर ABVP कार्यकर्ताओं का हंगामा

लंबे समय तक चली सुनवाई के बाद न्यायालय ने सभी साक्ष्यों और गवाहों के बयान के आधार पर आरोपी राजेश को एक दिन की न्यायिक सजा सुनाई। इसके साथ ही उस पर 6 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।

ये भी पढ़ें- women rights: महिलायें अधिकार पर दें ध्यान, धाराओं का रखें ज्ञान

और खबरें

ताजा खबर