Saturday, July 12, 2025

Cash Burning Case: जस्टिस यशवंत के अलावा जांच के घेरे में आए कई कर्मचारी, होगी पूछताछ

Share

Cash Burning Case: दिल्ली कोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा के घर लहर में करोड़ कैश मिले का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद से मामला तूल पकड़ता जा रहा है। बता दें कि वीडियो में जस्टिस वर्मा के घर से जले नोटों के बंडल साफ दिखाए दे रहे हैं।

वहीं पैनल जस्टिस यशवंत वर्मा के आवास पर काम करने आधिकारिक कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों के साथ-साथ हाउस हेल्प से पूछताछ करेगा। खासकर उन सभी से जो घटना वाले दिन मौजूद थे।

यह चौंकाने वाला वीडियो रात के समय का है वीडियो में देखा जा सकता है कि आग बुझाने के लिए आए दमकल कर्मी नोटों का ढेर देखकर भौच्चकें रह गए। बोरियों में कैश जला पड़ा था। ये घटना 14 मार्च के आस-पास की है।

वहीं अब सवाल उठ रहा है कि घटना के इतने दिन बाद भी इस कैश कांड पर कोई बड़ा एक्शन क्यों नहीं लिया गया है।

जस्टिस यशवंत वर्मा के आवास में मिले कैश को लेकर जांच जारी है। वहीं सुप्रीम कोर्ट की तरफ से बनाया गया तीन सदस्यीय पैनल, इस केस जुड़े लोगों से पूछताछ करेगा। जानकारी के मुताबिक पैनल अब तक आए विरोधाभासी बयानों को क्रॉस क्वेश्चन करेगा। इसके साथ ही जस्टिस यशवंत वर्मा के कॉल रिकॉर्ड के डेटा का भी विश्लेषण किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- http://Saurabh Murder Case: मुस्कान ने सौरभ के सीने में घोंपा था चाकू, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने

और खबरें

ताजा खबर