India-Fiji Friendship Grows: फ़िजी के पीएम सिटिवेनी राबुका तीन दिन के आधिकारिक दौरे पर भारत पहुँचे। उनका यह दौरा 24 अगस्त से 26 अगस्त 2025 तक रहेगा। इस दौरे पर राबुका अपनी पत्नी, स्वास्थ्य मंत्री और कई वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आए हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री राबुका और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मई 2023 में नई दिल्ली हुई इंडो-पैसिफ़िक आइलैंड कोऑपरेशन समिट के दौरान मिले थे।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से की मुलाक़ात
दिल्ली हवाई अड्डे पर केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने उनका स्वागत किया। इसके साथ ही पहले दिन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे. पी. नड्डा ने राबुका से मुलाक़ात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के अवसरों पर विचार-विमर्श किया। वही राबुका अपने प्रवास के दौरान भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मिले।
रिश्तों को मज़बूत करने पर ज़ोर

बता दें की पीएम राबुका ने राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद उनकी पीएम मोदी से मुलाक़ात हुई। दोनों नेताओं के बीच हुई बातचीत का मुख्य उद्देश्य भारत और फ़िजी के रिश्तों को और मज़बूत बनाना था। वहीं पीएम मोदी के साथ दोपहर भोजन पर व्यापार, पर्यटन, इन्फ्रास्ट्रक्चर, निवेश और समुद्री सुरक्षा जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा भी हुई। साथ ही विदेश मंत्रालय ने बताया, दिल्ली स्थित भारतीय विश्व मामलों की परिषद (ICWA) में ‘Ocean of Peace’ विषय पर पीएम राबुका संबोधित भी करेगें।
यह भी पढ़े:Top 5 Superfood: 5 सुपरफूड जो बदल देंगे आपकी लाइफस्टाइल