Saturday, September 6, 2025

Maharajganj: महराजगंज पुलिस ने किया बड़ा खुलासा: फर्जी नौकरी घोटाले का मास्टरमाइंड कोलकाता से गिरफ्तार

Share


Maharajganj: नौकरी का झांसा देकर युवाओं से करोड़ों रुपये ठगने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। महराजगंज क्राइम ब्रांच ने बुधवार को कोलकाता से आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

कोलकाता से दबोचा गया आरोपी

क्राइम ब्रांच के निरीक्षक शशि नाथ और कांस्टेबल राजेश यादव की टीम ने छापेमारी कर आरोपी अजीत सिंह, निवासी द्वारका (नई दिल्ली) को ग्रीन पार्क, कोलकाता से पकड़ा। आरोपी पर महराजगंज में बीएनएस की कई धाराओं के तहत केस दर्ज है।

कैसे करता था ठगी का खेल?

जांच में सामने आया है कि आरोपी युवाओं को सरकारी नौकरी का झांसा देकर लाखों रुपये वसूलता था। उसके पास से फर्जी नियुक्ति पत्र, नकली मुहर और सरकारी विभागों के दस्तावेज बरामद किए गए।

पूर्वांचल से उड़ाए करोड़ों रुपये

प्रारंभिक जांच में यह खुलासा हुआ है कि आरोपी ने खासतौर पर पूर्वांचल क्षेत्र के सैकड़ों युवाओं से करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी की। पीड़ितों को दिए गए नियुक्ति पत्र जब सचिवालय और हाईकोर्ट में जांचे गए तो सभी फर्जी निकले।

जेल भेजा गया आरोपी, गिरोह की तलाश जारी

गिरफ्तारी के बाद आरोपी को जिला कारागार महराजगंज भेज दिया गया है। पुलिस को शक है कि इस नेटवर्क में और भी लोग शामिल हैं। फिलहाल टीम उनकी तलाश में जुटी है।

ये भी पढ़ें- Maharajganj: यूपी में खाद की कालाबाज़ारी पर प्रशासन का शिकंजा, नौतनवां में 50 बोरी बरामद

और खबरें

ताजा खबर