Education Field: प्रोफेशनल कोर्स शिक्षा क्षेत्र में अग्रणी, समय के बदलते दौर में शिक्षा क्षेत्रों में भी तेजी से बदलाव आ रहा है जिसके चलते प्रोफेशनल कोर्स युवा वर्ग को बेहतर नौकरी, भविष्य निर्माण, कौशल एंव ज्ञान प्रदान करने के साथ बेरोजगारी से मुक्ति दिलाने में ज्यादा सक्षम हो रहे है। 21वीं सदी के छात्र-छात्रायें प्रोफेशनल कोर्सो को प्रथमिकता देते हुये अपने उज्ज्वल भविष्य के लिये इन कोर्सेज की तरफ अग्रसर हो रहे है। यदि आज के युवा वर्ग किसी एक क्षेत्र में अच्छी परख रखते है तो अच्छे भविष्य का निर्माण करके जीवन सरल और सुव्यवस्थित बना सकते है। प्रोफेशनल कोर्सो की श्रेणी में बेहतर करियर उपलब्ध कराने वाले कोर्स बी.बी.ए, बी.सी.ए, बी.कॉम, बी.लिब और कम्पयूटर से सम्बंधित बी.सी.सी, सी.सी.सी और “ओ” लेवल कोर्स है। जिनको करने के उपरान्त प्राईवेट और सरकारी संस्थानों में नौकरी के बेहतर कई अवसर प्राप्त हो सकते है।

बी.बी.एः(बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन)
बी.बी.ए करने के बाद एचआर, बिजनेस मैनेजमेंट, फाइनेन्स, मार्केटिंग के क्षेत्र में तीन वर्ष के इस अडंरग्रेजुएट कोर्स से अपना करियर सेल्फ डिपेन्ड बना सकते है। इस कोर्स से प्रबंधन क्षेत्र की नीवं मजबूत होने के साथ छात्रों में संचार कौशल, टीम बिल्ड़िंग कौशल एंव नौकरी के नये अवसर मिलते है 30 से 35000 की नौकरी आसानी से उपलब्ध हो जाती है।
बी.सी.एः(बैचलर ऑफ कम्प्यूटर एप्लीकेशन)
अडंरग्रेजुएट तीन साल के इस डिग्री कोर्स के जरिये छात्रों को कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग, सॉफ्टवेअर डेवलपमेंट और अन्य कम्प्यूटर से सबंधित क्षेत्रों में मजबूत आधार प्रदान होता है। बी.सी.ए. कोर्स में कम्प्यूटर नेटवर्क, वेब डेवलपमेंट, प्रोग्रामिंग भाषाओं का अध्ययन किया जाता है। इसमें करियर के तौर पर छात्र सॉफ्टवेअर डेवलपर, वेब डेवलपर, डेटा एनालिस्ट, नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर, सिस्टम एनालिस्ट और आई.टी सपोर्ट से एक अच्छा करियर बना सकते है।

बी.कॉमः (बैचलर ऑफ कमर्स)
इस ग्रेजुएट कोर्स को 12 वीं पास करने के बाद किया जा सकता है। यह कोर्स वाणिज्य, वित्त, लेखा आदि क्षेत्रों में प्रभावी ज्ञान प्रदान करता है इसको करने के बाद छात्र-छात्रायें लेखाकार, वित्तीय विश्लेषक, कराधान, सलाहकार बनकर कई क्षेत्रों में नौकरी प्राप्त कर सकते है।
कम्प्यूटर कोर्स है 21 वीं सदी में शिक्षा का आधार-
आज के टैक्निकल दौर में कम्प्यूटर शिक्षा का आधार बन गया है। कम्प्यूटर के बिना व्यक्ति का जीवन अधूरा है। बी.सी.सी, सी.सी.सी, “ओ” लेवल ऐसे महत्वपूर्ण कोर्सो में से है जिनसे युवा वर्ग को विभिन्न सरकारी एवं प्राइवेट क्षेत्रों में नौकरी के साथ स्वंय के व्यवसाय को स्थापित करने में मददगार साबित होते है।

ये भी पढ़ें- Education Loan: एजुकेशन लोन लेने में आप भी कर रहे है ये गलतियां तो संभल जाएं
सचिव श्री आशीष चौहान जी के दृढ़ संकल्प से जुहारी में शुरु नये कोर्सः
कानपुर शहर का ख्याति प्राप्त 61 वर्षो से शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी संस्थान छात्र-छात्राओं के लिये सभी सुविधाओं से सुसज्जित जुहारी देवी पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज के सचिव श्री आशीष चौहान जी द्वारा छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य को ध्यान में रखते हुये लम्बे प्रयासों के बाद महाविधालय में बी.बी.ए, बी.सी.ए, बी.कॉम, बी.लिब आदि प्रोफेशनल कोर्सो की नींव सत्र 2024-25 में रखी गई। इसके अतिरिक्त उच्च शिक्षा के क्षेत्र में छात्र-छात्राओं को शिक्षक बनने के अवसर को देखते हुये, शिक्षा शास्त्र, राजनीति विज्ञान, इंग्लिश, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, इतिहास आदि छः विषयों में एम.ए कक्षाओं का संचालन भी इनके द्वारा कराया गया।

सत्र 2025-26 में बी.सी.सी, सी.सी.सी, “ओ” लेवल कोर्स भी महाविधालय में शुरुः
सत्र 2025-26 में छात्र-छात्राओं को महाविधालय में ही बी.सी.सी, सी.सी.सी, “ओ” लेवल कम्प्यूटर कोर्स की शुरुआत सचिव जी के प्रयासों से ही सफल हो सकी है। कम समय में इन सभी कोर्सो को एक साथ महाविधालय में लाने का जिम्मा अविश्वसनीय प्रतीत होता है लेकिन सचिव श्री आशीष चौहान जी ने अपने दृढ़ संकल्प एंव निश्चय से इतने सारे कोर्सो को जुहारी देवी पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज में स्थापित करके एक अनोखी प्रसिद्धि प्राप्त की है।