Saturday, September 6, 2025

Education Loan: एजुकेशन लोन लेने में आप भी कर रहे है ये गलतियां तो संभल जाएं

Share

Education Loan: आप एजुकेशन लोन के लिए बार-बार एपलाई कर रहीं है और वो लोन आपको नहीं मिल रहा है तो सोचिए कि कौन सी गलती कर रही है जो लोन पास होने में रुकावटे आ रही हैं या उस गलती को बार-बार करने से लोन नहीं मिल पा रहा हैं क्योंकि कई बार लोन पास न होने के कारण छात्रों को अपने सपनों से समझौता करना पड़ता है।

लेकिन क्या आपने कभी जानने की कोशिश की कि एजुकेशन लोन के रिजेक्ट होने के पीछे क्या कारण हो सकते हैं। आइए जानते है कैसे इस समस्या से जुझें।

जानें एजुकेशन लोन रिजेक्ट होने के तरीके

कई बार छात्र ये सोच कर चुपचाप बैठ जाते है कि लोन उनकी गलती से पास नहीं हुआ है, लेकिन सच यह है कि कई बार बैंक के नियम भी इनका कारण होते है। सबसे पहले बात करेगें डॉक्यूमेंट्स की। बहुत से छात्र अधूरे कागजात जमा करते हैं। जैसे एडमिशन लेटर और फीस स्ट्रक्चर में गड़बड़ी रह जाती हैं। इस तरह के मामलों में बैंक तुरंत फाइल रोक देता है। इतना ही नहीं कई बार क्रेडिट हिस्ट्री के चलते भी समस्या आती है। अगर छात्र ने उनके गारंटर ने पहले कोई लोन लिया हो और उसे समय पर चुकाया न हो, क्या किसी प्रकार की ईएमआई देने में देरी की हो तो बैंक लोन पास नहीं करता।

बैंक कोर्सेज के कारण लोन होता है रिजेक्ट

कोर्स और यूनिवर्सिटी भी लोन रिजेक्ट वजह होने की वजह बन जाते हैं। बैंक उन कोर्सेज को प्राथमिकता देते हैं,जिन कोर्सों की मार्केट वैल्यू ज्यादा हो और जिनसे बाद में छात्रों को स्टूडेंट की जॉब मिलने की संभावना ज्यादा हो।

कई बार लोन रिजेक्ट होने पर क्या करें?

लोन न मिलने पर बाद में छात्र अक्सर हताश हो जाते हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि रास्ते बंद हो गए। अगर आप कई बैंकों में लोन के लिए अप्लाई करते है तो हर संस्था की अपनी नियम होता हैं, इसलिए कई जगह अप्लाई करना लाभकारी रहेगा और राज्य सरकारों द्वारा चलाए गए शिक्षा योजना का भी लाभ लिया जा सकता हैं।

रिजेक्शन से बचने के लिए इन बातों का रखें ख्याल

एजुकेशन लोन की तैयारी सिर्फ कागजात जुटाने तक सीमित नहीं हैं। आवेदन करने से पहले हर डॉक्यूमेंट को अच्छी तरह से जांच लें। अधिकारी से स्पष्ट रुप से पूछ रहे लें। सभी डाक्यूमेंट को क्रॉस चेक कर लें। अगर परिवार की इनकम कम है तो को-एप्लिकेंट रखना बहुत जरूरी हैं।

ये भी पढ़ें-Ekta Kapoor: नागिन 7 के रिलीज पर अटकी सुई, अब कब आएंगा शो?

और खबरें

ताजा खबर