Sunday, October 26, 2025

Shilpa Shetty: शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की फिर बढ़ी मुश्किले, धोखाधड़ी का आरोप

Share

Shilpa Shetty: अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा पर मुंबई के एक व्यवसायी से 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया हैं। यह मामला सेलिब्रिटी कपल की अब बंद हो चुकी बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड के लिए निवेश के सौदे से जुड़ा है। बिजनेसमैन दीपक कोठारी ने आरोप लगाया है कि उन्होंने 2015-2023 के आसपास कारोबार बढ़ाने के लिए उन्हें 60.48 करोड़ रुपये दिए थे। मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने ये रकम अपने निजी सुविधाओं के लिए खर्च कर दिया।

ये भी पढे़ं- Dog: आवारा कुत्तों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक, अधिकारियों को लगी फटकार

बता दें कि दीपक कोठारी ने दावा किया कि वह 2015 में एक एजेंट राजेश आर्य के जरिए शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा के संपर्क में आए थे। उस समय, यह कपल एक ऑनलाइन शॉपिग प्लेटफार्म, बेस्ट डील टीवी के निदेशक थे, उस समय अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने कंपनी में लगभग 87% से अधिक शेयर थे।

शिल्पा और राज पर गंभीर आरोप

उन्होंने आरोप लगाया कि आर्य ने कंपनी के लिए 12% वार्षिक ब्याज पर 75 करोड़ रुपये का ऋण मांगा था, लेकिन उच्च करों से बचने के लिए उन्होंने सुझाव दिया कि इस राशि को निवेश के रूप में लगा दें। एक मीटिंग में इस वादे के साथ सौदा तय किया गया कि पैसा समय पर वापस कर दिया जाएगा। जिसके बाद दीपक ने 2015 अप्रैल में करीब 31 करोड़ रूपये की पहली किस्त ट्रांसफर कर दी। आगे व्यवसायी ने कहा कि उन्होंने जूलाई 2015 में और मार्च 2016 के मध्य 28 करोड़ रुपये की पहली किस्त ट्रांसफर कर दी।

ये भी पढ़ें-Jaya Bachchan: नेता जया बच्चन पर एक बार फिर भड़की कंगना रनौत

और खबरें

ताजा खबर