Premanand Maharaj: संत प्रेमानंद महाराज अपने धार्मिक प्रवचनों और कथाओं के लिए जाने जाते हैं, लेकिन महाराज जी इस बार अपने एक बयान के चलते विवादों में आ गए है। हाल ही में प्रेमानंद महाराज ने कथा के दौरान महिलाओं और युवाओं को लेकर ऐसा बयान दिया कि लोगों में काफी नाराजगी देखी जा रही है।
क्या है प्रेमानंद महाराज ने
उन्होंने अपने बयान में कहा, कि जब किसी स्त्री को चार पुरूषों से मिलने की आदत लग जाती है, तो वह फिर एक पति को स्वीकार नहीं कर पाती। ऐसे ही, जब कोई पुरूष कई लड़कियों से संबंध बनाता है, तो वह अपनी पत्नी से संतुष्ट नहीं रह सकता है। इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा कि 100 में से सिर्फ दो-चार लड़कियां ही होगी जो अपना पवित्र जीवन किसी एक पुरुष को समर्पित करती है।
सोशल मीडिया पर और सामाजिक संगठनों में इस बयान के बाद गुस्सा देखने को मिल रहा है इसे लोग महिलाओं का अपमान मान रहे हैं और महाराज से माफी की मांग कर रहे हैं।
प्रेमानंद ने कहा- नाली का कीड़ा नाली में ही सुख पाता है
इस बात का जवाब प्रेमानंद ने खुद अपनी अगली कथा में दिया। जवाब देते हुए उन्होंने कहा, कि जो गंदे आचरण कर रहे हैं, अगर उन्हें सही उपदेश दो तो बुरा मान जाते हैं। जैसे नाली का कीड़ा नाली में ही सुख पाता है, अगर उसे अमृत कुंड में डाल दो तो वह परेशान हो जाता हैं। अगर कोई संत सच और सुधार की बात करता है तो कुछ लोग बुरा मान जाते हैं।
आगे उन्होंने ये भी कहा कि, अगर समाज को सुधारना चाहता हैं तो कड़वा बोलना ही पड़ेगा। जो बच्चे यहां कथा सुनने आते हैं, वो सुधार की नीयत से आते हैं,
ये भी पढ़ें- Vastu tips:रसोई और मंदिर में रखें इन बातों का ध्यान, नहीं तो घर में आ सकती है नकारात्मक ऊर्जा