Tuesday, August 5, 2025

NEET 2025: जानें कैसे पाए MBBS और BDS सीट, कैसे मिलेगा एडमिशन और एफिडेविट

Share

NEET 2025: अगर आप MBBS या BDS कोर्स में एडमिशन लेने का सपना देख रहे हैं। तो यह खबर आपके लिए है। बता दें कि काउंसलिंग की प्रक्रिया अब शुरू होने वाली है और अगर आपने समय रहते जरूरी डॉक्युमेंट्स पूरे नहीं किए या सही तरीका नहीं अपनाया, तो सीट मिलना मुश्किल हो जाता हैं।

आइए जानते है कि MBBS या BDS सीट पाने के लिए NEET काउंसलिंग में कैसे हिस्सा लें, किन डॉक्युमेंट्स की जरूरत होगी और एफिडेविट कब और क्यों देना होता है।

जानें क्या होती है NEET UG काउंसलिंग

बता दें कि NEET UG काउंसलिंग वह प्रकिया है जिसके जरिए मेडिकल स्टूडेंट्स को MBBS या BDS जैसे कोसों में कॉलेज अलॉट किया जाता हैं। इसमें आपक रैंक, कट-ऑफ, कैटेगरी और सीट की उपलब्धता के आधार पर कॉलेज निर्धारित किया जाता हैं। दो स्तरों में NEET की काउंसलिंग होती है।

ऑल इंडिया कोटा 15% सीटों के लिए

राज्य कोटा-85% सीटों के लिए

इसके साथ ही कोटा की काउंसलिंग मेडिकल काउंसलिंग कमेटी करती है। वहीं राज्य कोटे की काउंसलिंग अलग-अलग राज्यों सरकारें अपने पोर्टल के जरिए आयोजित करती है।

MBBS और BDS सीट के लिए जरूरी प्रक्रिया

इस प्रक्रिया के लिए सबसे पहले आपको एमसीसी या राज्य की मेडिकल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। अगर आपने रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो काउंसलिंग में हिस्सा नहीं ले सकेगें।

रजिस्ट्रेशन के बाद आपको कॉलेज और कोर्स की प्राथमिकता देनी होती है। यानी कि आपको अपने पसंददीदा कॉलेज का उनकी लिस्ट बनाकर जमा करनी होती हैं।

कॉलेज मिलने के बाद समय पर कॉलेज को रिपोर्ट कराना होता है और सारे डॉक्युमेंट्स दिखाने होगें।

ये सभी डॉक्युमेंट्स जरूरी

1- सबसे पहले 10वीं और 12वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट,

2- NEET UG का स्कोर कार्ड और रैंक लेटर

3- आयु प्रमाण पत्र

4- आधार कार्ड, पासपोर्ट फोटो

5- कैटेगरी सर्टिफेकेट

6- एफेडेवविट

7- सीट अलॉटमेंट लेटर

8- डोमिसाइलल सर्टिफेकेट

ये भी पढ़ें- Himanchal: हिमाचल सरकार का बड़ा फैसला, इस टेस्ट के बाद पूरा होगा पुलिस भर्ती का सपना

और खबरें

ताजा खबर