Tuesday, August 5, 2025

Asaduddin Owaisi: ससंद में भड़के ओवैसी, कहा-जब पाकिस्तान का हुक्का पानी बंद, तो मैंच क्यों?

Share

Asaduddin Owaisi: असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी के बयान पर सवाल उठाते हुए केंद्र सरकार से तीखे सवाल पूछे। इसके साथ ही ओवैसी ने कहा कि, प्रधानमंत्री ने खुद कहा था कि खून पानी एक साथ नहीं बह सकते, फिर पहलगाम में मारे गए लोगों के बाद सरकार का जमीर कैसे मैच खेलने की इजाजत दे सकता हैं?

ओवैसी ने पाक के साथ जारी व्यापार बंदी का हवाला देते हुए कहा कि अगर उनकी कश्ती हमारे पानी में नहीं आ सकती है तो फिर किस सूरत से आप क्रिकेट मैच खेलेंगे? उन्होंने सरकार के फैसले पर सवाल करते हुए पूछा कि जब आप खून और पानी के सिद्धांत पर अडिग हैं, तो फिर पाक से मैच खेलने की नीति कैसे जायज ठहराई जा सकती है।

मेरा जमीर गंवारा नहीं करता कि मैं मैच देखूं- ओवैसी

सवाल करते हुए ओवैसी ने कहा कि बैसरन घाटी में जिन लोगों की जान गई, उनके लिए क्या सरकार का जमीर नहीं जागा? आप किस मुंह से क्रिकेट खेलेंगे? जब व्यापार बंद है नावें हमारे पानी में नहीं आ सकती है, मेरा जमीर गंवारा नहीं करता कि मैं मैच देखूं।

साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार के बीच तालमेल की काफी कमी है। पहले कहा गया कि बैसरन घाटी बंद है, फिर पता चला कि वह तो साल भर खुली रहती है। यह नीति का विरोधाभास हैं। सरकार से सवाल करते हुए उन्होंने पूछा कि जो लोग हमारी सीमा में घुसे और नागरिकों की हत्या की उनकी जवाबदेही किस पर तय की जाएगी।

कोई विदेशी क्यों करे सीजफायर का ऐलान- ओवैसी

ससंद में उन्होंने कहा कि कोई गोरा व्हाइट हाउस में बैठकर सीजफायर का ऐलान करेगा और हम मान लेंगे? क्या ये हमारा राष्ट्रीय स्वाभिमान है? क्या हमारी सेना पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा? ओवैसी ने कहा कि अमेरिका को हम दोस्त मानते हैं, फिर यह कैसी दोस्ती है कि हम उन्हें कुछ कह भी नहीं पा रहे?

राष्ट्रीय सुरक्षा पर राजनीति मत कीजिए- ओवैसी

आगे ओवैसी ने कहा कि सरकार को राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति को राजनीति का मुद्दा नहीं बनाना चाहिए। साथ ही उन्होंने यह भी पूछा कि गलवान संघर्ष के समय जब अमेरिका ने मध्यस्थता की पेशकश की थी तो भारत ने उसे ठुकरा दिया था। अब ट्रंप सबसे पहले बयान दे देते हैं, क्या यह हमारी कूटनीतिक फीकी नहीं है?

ये भी पढ़ें- Operation Mahadev: भारतीय सेना को मिली बढ़ी कामयाबी, पहलगाम हमले मे शामिल तीन आंतकी ढेर

और खबरें

ताजा खबर