Film Saiyaara: फिल्म में सैयारा इस वक्त बॉक्स ऑफिस में धमाल मचा रही हैं। हर तरफ सिर्फ सैयारा फिल्म के चर्चे हैं। बता दें कि सैयारा से अहान पांडे और अनीत ने इस फिल्म से डेब्यू किया हैं और ये फिल्म 100 करोड़ी कल्ब में जा कर शामिल हो गई।
इस फिल्म को मोहित सूरी ने डायरेक्ट की है सैयारा में अनीत पड्डा ने वाणी बत्रा का किरदार बहुत ही शानदार तरीके से निभाया है।
कैसी शर्त रखी थी मोहित सूरी ने
आइए आपसे बताते है कि लीड हिरोइन के लिए मोहित सूरी ने क्या शर्त रखी थी और क्या उनकी ये तलाश पूरी हुई की नहीं। डायरेक्टर मोहित सूरी का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा हैं। इस वीडियों में मोहित को ये कहते सुना गया कि इस फिल्म के लिए कैसी एक्ट्रेस की तलाश थी।
सूरी ने वीडियो में कहा कि मै चाहता था कि 20-22 साल की ऐसी लड़की हो जिसने कभी अपने चेहरे या शरीर पर कोई कॉस्मटिक सर्जरी या काम ना करवाया हो, इस नेयुरली ब्युटीफुल की तलाश को अनीत पड्डा ने पूरा किया।
आगे मोहित ने बताया कि अनीत जब ऑफिस आई थी तो उन्होंने पीलें रंग के कपड़े पहने थे जिस कारण से उन्हें डांट पड़ गई थी। लेकिन बात बिगड़ने से पहले अहान ने पूरा मामला संभाल लिया।
ब्लॉकबस्टर साबित हो रही फिल्म
डायरेक्टर मोहित सूरी की ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हो रही है। फिल्म सैयारा 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और ओपनिंग डे पर ही इस फिल्म ने ताबड़तोड़ कलेक्शन शुरू कर दिया था फिल्म ने अब तक 135.74 का शानदार कलेक्शन कर लिया है।
ये भी पढ़ें-Hariyali Amavsya: पितृ दोष से मिलेंगी मुक्ति,करें ये अचूक उपाय