Haryana news: ‘लाडो लक्ष्मी योजना’ के तहत महिलाओं को हरियाणा सरकार जल्द ही 2,100 रुपये देने का अपना वादा पूरा करने जा रही हैं। बता दें कि समाज कल्याण विभाग की तरफ से लाडो लक्ष्मी योजना को लेकर प्रस्ताव सीएम नायब सिंह सैनी को भेज दिया गया है, इस योजना को जल्द मंजूरी मिलने की उम्मीद है। हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने लाडो लक्ष्मी योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इसकी घोषणा पर आखिरी फैसला सीएम का होगा।
कब से शुरू होगा काम
मीडिया से बात करते हुए कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने बताया कि सीएम नायब सिंह सैनी के निर्देश के मुताबिक, हरियाणा सरकार ‘लाडो लक्ष्मी योजना’ को लेकर तैयारी में लगी हुई है। जैसे ही सीएम कार्यालय तथा वित्त विभाग की तरफ से हमें निर्देश मिलेंगे तो तुरंत ही लाडो लक्ष्मी योजना को लेकर काम शुरू हो जाएगा।

आगे उन्होंने कहा कि, मुझे उम्मीद है कि सीएम नायब सैनी प्रदेश की महिलाओं को मजबूती देने के लिए इस योजना को मंजूरी देंगे। इस योजना पर हमारा विभाग लगातार काम कर रहा हैं।
कितनी है महिलाओं की जनसंख्या
कृष्ण बेदी ने कहा कि हमने चुनाव के दौरान बहनों से वादा किया था कि सम्मान देकर उनकी मदद करेंगें। हरियाणा में महिलाओं की जनसंख्या 48 प्रतिशत हैं। पहले चरण में हम 50 लाख महिलाओं को इस योजना का लाभ देने के लिए तैयार हैं।
ये भी पढ़ें- Haryana Crime News: सात साल के बच्चे को जान निकलने तक चाकू से गोदा