Bangladesh: सोमवार को बांगलादेश में बड़ा हादसा हो गया हैं। वायुसेना का एक एफ-7 लड़ाकू विमान एक स्कूल में जा गिरा, मिली जानकारी के मुताबिक एक व्यक्ति की मौत हो गई है। वहीं चार लोग घायल हो गए है। हादसे के दौरान स्कूल में बच्चे मौजूद थें।
वहीं अधिकारियों ने बताया कि लड़ाकू विमान ने दोपहर लगभग 1 बजे उड़ान भरी थी और उड़ान भरने के तुरंत बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान जैसे ही घरासाई हुआ तुरंत आग लग गई आग बुझाने के लिए अग्रिशमन दल की आठ दमकल मौके पर पहुंच गई। कॉलेज प्रवक्ता ने जानकारी दी कि विमान स्कूल के गेट के पास गिरा। जहां स्कूल परिसर में जहां विमान हादसा हुआ, वहां कक्षा चल रही थी। फिलहाल घायलों को एक-एक करके बाहर निकालने की कोशिश की जा रही हैं।
ये भी पढे़-Kohali Sharma: हम तो झोला उठाकर दुबई चले, फैंस ने लगाई जमकर फटकार
क्या कहा प्रत्यक्षदर्शीय ने
प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि विमान तीन मंजिला स्कूल इमारत के सामने वाले हिस्से से टकरा गया, छात्रों को बचाने के लिए स्कूल के टीचर दौड़ें। एक घायल छात्र को बाहर निकाला गया और एक महिला टीजर को जली हुई हालत में देखा गया।