Sainik School Teacher Job: टीचर बनना चाहते है तो आपके पास सुनहरा मौका है आपके पास B.Ed की डिग्री है, तो ये खबर आपके लिए है। बता दें कि सैनिक स्कूल भूवनेश्वर ने टीजीटी और पीजीटी शिक्षकों के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया हैं।
ये भर्ती गणित, जीव विज्ञान और सामाजिक विज्ञान विषयों के लिए जाएंगी। टीचर बनने का सपना देख रहे उम्मीदवार 8 अगस्त 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।
ये पद है खाली?
टीचर की भर्ती तीन पदों के लिए हो रही हैं। इनमें से दो पद पीजीटी के लिए हैं। एक जीव विज्ञान और एक सामाजिक विषय के लिए और एक पद टीजीटी गणित के लिए है। पीजीटी की भर्ती नियमित आधार पर होगी, दोनों पदों पर संविदा के आधार पर नियुक्ति होगी।
कौन सी योग्यता होना है जरूरी
सैनिक स्कूल में टीचर के लिए सन्नातक और परास्नातक डिग्री होनी चाहिए। इन योग्यताओं के साथ ही B.Ed की डिग्री भी आवश्यक है। यह डिग्री NCTE द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से होनी चाहिए। इस पद के लिए जॉइंट डिग्री वाले भी आवेदन कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विस्तृत नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें।
क्या उम्र का प्रवधान
टीजीटी और पीजीटी के लिए अधिकतम उम्र 35 वर्ष होनी चाहिए।
पीजीटी के लिए उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 40 वर्ष की गई है।
सभी पदों के लिए 21 वर्ष की उम्र रखी गई हैं।
कितना मिलेगा वेतन
पीजीटी बायोलॉजी को 47, 600 प्रति माह पीजीटी (सोशल साइंस) टीजीटी (गणित) को 54,000 प्रति माह का वेतन दिया जाएगा।
कैसे होती है चयन प्रक्रिया?
सैनिक स्कूल में चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के जरिए किया जाएगा। सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी, जिसमें उम्मीदावरों को न्यूनतम अंक प्राप्त करने के बाद ही आगे की प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा।
कितना है आवेदन शुल्क?
इसके लिए 400 का शुल्क लिया जाएगा। शुल्क को ऑनलाइन जमा करना होगा। हालांकि महिला, एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क से छूट दी गई हैं।
कैसे करें आवेदन ?
आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में भरकर सैनिक स्कूल भुवनेश्वर सैनिक स्कूल भुवनेश्वर के पते पर भेजना होगा।
स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट sainikschoolbhubanewar,edu.in से प्राप्त कर सकते है। आवेदन का पता है प्राचार्य, सैनिक स्कूल भुवनेश्वर, डाकघर- सैनिक स्कूल, जिला खुर्दा, ओडिशा- 751005।
ये भी पढ़ें- Job in abroad: विदेश में नौकरी करने का सपना ऐसे करें पूरा

