UP Government: यूपी में प्रदेश सरकार के द्वारा गरीब कन्याओं के लिए विवाह के लिए एक और योजना की शुरुआत की गई है। बता दें कि यह योजना विवाह अनुवाद योजना है इस योजना के अंतर्गत गरीब परिवारों की कन्या के विवाह के लिए 20,000 रुपये उत्तर प्रदेश सरकार दे रही है।
बता दें कि यूपी सरकार के समाज कल्याण विभाग के निदेशक समाज कल्याण की ओर से जारी शासनादेश के अनुसार पिछले 2 वर्ष से बंद चल रही व्यक्तिगत वैवाहिक अनुदान योजना को यूपी सरकार ने फिर से शुरू किया है। साथ ही इस योजना का लाभ केवल सामान्य जातियों और अनुसूचित जाति, जनजा को ही 20,000 रुपये का अनुदान गरीब परिवार को मिलेगा ।
समाज कल्याण के अधिकारी सूर्यकुमार मिश्रा के मुताबिक यूपी सरकार द्वारा यह योजना दोबारा शुरू की गई है, इस योजना के माध्यम से गरीब कन्याओं के विवाह के लिए 20,000 रुपये का वैवाहिक अनुदान कन्या के अभिभावक को दिया जाएगा।
योजना के लिए ये है शर्ते
ग्रामीण स्तर पर इस योजना का लाभ प्रतिवर्ष 46,080 की आय वाले परिवार और शहरी क्षेत्र मे 56,800 रूपये प्रतिवर्ष कमाने वाले व्यक्ति को सीधे तौर पर मिलेगा।
इस योजना का लाभ पाने के लिए लाभार्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। साथ ही इसका सत्यापन विकासखंड के स्तर पर किया जाएगा। जिसके बाद समाज कल्याण विभाग पत्र परिवार को 20,000 रुपये की धनराशि परिवार के मुखिया के खाते में ट्रांसफर करेगा।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत प्रत्येक जनपद में गरीब परिवारों की कन्याओं के विवाह सरकार की ओर से समाज कल्याण विभाग द्वारा कराए जा रहे थे लेकिन अब इस योजना के फिर से शुरू होने से परिवारों को व्यक्तिगत तौर पर अपनी बेटी का विवाग करने के लिए सरकार ने कदम आगे बढाएं है।
जानका री के मुताबिक ये योजना जनवरी 2025 से फिर से शुरू कर दी है। इस योजना को घर-घर पहुंचाने के लिए लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। यह योजना उन लोगों के लिए कारगर रहेंगी जो लोग अपनी बेटी की विवाह अपने घर से करना चाहते है।
ये भी पढ़ें- Delhi Station: नई दिल्ली स्टेशन मामले में HC पहुंचे यात्री