Kamika Ekadashi 2025: सावन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी है आने वाली है। इसे कामिका एकादशी के नाम से जाना जाता है। कामिका एकादशी का व्रत करने से कई सौ यज्ञ के फल की प्राप्ति होती है। इस एकादशी के दिन भगवान विष्णु का पूजन होता हैं।
इस व्रत के फल से व्यक्ति को विष्णु लोक की प्राप्ति होती है। इस साल कामिका एकादशी की डेट को लेकर कंफ्यूजन है। आइए जानते है शुभ मुहूर्त और तारिख।
20 या 21 जुलाई 2025?
बता दें कि कामिका एकादशी का व्रत उदयातिथि से किया जाता हैं। 20 जुलाई को दोपहर 12.12 पर शुरू होगी और इसका समापन 21 जुलाई को सुबह 9:38 पर होगा। उदयातिथी के हिसाब से 21 जुलाई को ही कामिका एकादशी का व्रत रखा जाएगा और पारण द्वादशी तिथि पर उगते सूरज के बाद ही किया जाता है।
शुभ मुहूर्त
सुबह 5.36-सुबह 7.19, शुभ 9.02- सुबह 10-45 और व्रत का पारण 22 जुलाई को किया जाएगा
कामिका एकादशी व्रत का अनोखा फल
शास्त्रों के मुताबिक कामिका एकादशी उपवास के करने से मनुष्य को न यमराज के दर्शन होते हैं और न ही नरक में कष्ट भोगने पड़ते हैं, वह स्वर्ग का अधिकारी बन जाता हैं।
क्यों करते है रात्रि जागरण
इस एकादशी पर जो मनुष्य जागरण करते है तथा दीप-दान करते हैं, वे इस लोक में सुख भोगकर प्राणी अन्त समय में विष्णुलोक को जाते हैं।
ये भी पढ़ें- Shivling puja in pregnancy: गर्भावस्था में शिवलिंग पूजा के नियम, जानें लाभ