Friday, July 11, 2025

Indian Coast Guard: असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती के लिए आवेदन शुरू, मिलेगा अफसर बनने का मौका

Share

Indian Coast Guard: अगर आपका सपना देश की सेवा करना है तो आपके लिए बेहद अच्छी खबर है। बता दें कि भारतीय तटरक्षक बल में शामिल होने का बेहतरीन मौका सामने आया है। वहीं तटरक्षक बल के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए उम्मीदवार 8 जुलाई 2025 से 23 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

ये भर्ती जनरल ड्यूटी और टेक्निकल ब्रांच के लिए निकाली गई है। वही प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन माध्यम से होगी। इस बेवसाइट पर joinindinacoastguard.cdac.in पर उम्मीदवार आवेदन कर सकते है। वेबसाइट पर ही लिंक प्राप्त हो जाएगा। इससे माध्यम से आवेदन करना और भी आसान हो गया है।

जानें कौन कर सकता है आवेदन?

अगर आप जनरल ड्यूटी के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आपके पास किसी भी विषय में स्न्नातक की डिग्री होनी चाहिए। वहीं टेक्निकल ब्रांच के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास मैकेनिकल,इलेक्ट्रिकल या इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में डिग्री होनी चाहिए । इन सभी पदों पर भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता के मान्यता प्राप्त संस्थानों से होनी चाहिए।

उम्र सीमा कितनी है

इस भर्ती में शामिल होने के लिए आपकी आयु 1 जुलाई 2026 को 21 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं अगर आपने कभी आर्मी, नेवी, एयरफोर्स या कोस्ट गार्ड में सेवा दी है, तो निर्धारित उम्र सीमा से 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।

कितना है शुल्क ?

आवेदन शुल्क की प्रक्रिया कुछ इस तरह से है, जनरल, ओबीसी और अन्य सभी वर्ग के उम्मीदवारों को 300 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। जबकि एससी और एसटी वर्ग की ये प्रक्रिया बिल्कुल निशुल्क है। वहीं फीस का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से किया जाएगा।

कैसे करें आवेदन प्रकिया

इच्छुक अभ्यार्थी joinindinacoastguard.cdac.in पर जाएं फिर होम पेज पर CGCAT 2027 Batch पर क्लिक करें। वहीं News/Announcements सेक्शन में जाएं और आवेदन लिंक खोलें। नया अकाउंट बनाने के लिए रजिस्टेशन करें और सभी जरूरी जानकारी साक्षा करें। इस रजिस्ट्रेशन के बाद लॉइन करे और अपना पूरा आवेदन पत्र भरें सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद शुल्क जमा करें और फार्म को समिट कर दें।

ये भी पढ़ें- Government job: आप भी 12वीं पास, तुरंत करें BPSC में अप्लाई, कहीं निकल ना जाए लास्ट डेट

और खबरें

ताजा खबर