Government Job: हर युवा नौकरी करना पंसद करता हैं वहीं बात हो सरकारी नौकरी की तो हर कोई बेहतर से पर्फॉमेंस से परीक्षा में बैठता है उसे उम्मीद होती है। है कि वह इस बार तो सरकारी नौकरी मिल ही जाएगी।
इन उम्मीद के साथ बिहार में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। बिहार लोक सेवा आयोग ने लोअर डिवीजन क्लर्क पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। बता दें कि इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 8 जुलाई से शुरू हो गई है और आवेदन की अंतिम तिथि 29 जुलाई 2025 तय की गई हैं।
बता दें कि आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे। उम्मीदवार आधिकारी वेबसाइट bpsconline.bihar.gov.in पर जानकर आवेदन फार्म भर सकते है।
आयु सीमा
वहीं अगर उम्र सीमा की बात करें तो, न्यूनतम आयु 1 अगस्त 2025 तक 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही अधिकतम आयु की सीमा सामान्य पुरूषों के लिए 37 वर्ष, पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग तथा सामान्य वर्ग की महिलाओं के लिए 40 वर्ष, अनुसूचित जाति/जानजाति वर्ग के लिए 42 वर्ष निर्धारित की गई है।
शुल्क
आवेदन के लिए शुल्क के रूप में सामान्य, ओबीसी और ईडब्लयूएस वर्ग के उन्मीदवारों को 600 रुपये जमा करने होंगे। साथ ही एसी,एसटी, महिला और दिव्यांग वर्ग के लिए फीस 150 रुपये है। फीस का भी भुगतान भी ऑनलाइन माध्यम से ही किया जा सकता है।
इस भर्ती के लिए BPSC ने इस भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा की संभावित तिथि भी घोषित कर दी है। वहीं आयोग के मुताबिक, यह परिक्षा 20 सितंबर 2025 को आयोजित की जा सकती है। इस पद में केवल 26 रिक्त पद है। इस परिक्षा को जो भी अभियार्थी देना चाहता है वो ऑनलॉइन रजिस्ट्रेशन करें। फिर मांगी गई सभी जानकारी भरकर आवेदन फॉर्म पूरा करें, सबसे जरूरी कार्य फार्म रजिस्टेशन करने के बाद उसका प्रिंट निकालना न भूलें।
ये भी पढें- bank: फिर से निकली बिहार स्टेट को ऑपरेटिव बैंक में 257 भर्तीयां, जानें फार्म भरने की लास्ट डेट