Thursday, March 13, 2025

8th March Atishi: ने नई सीएम रेखा गुप्ता को चिट्ठी लिखी, इन वादों की दिलाई याद

Share

 8th March Atishi: ने दिल्ली की सीएम को एक बार फिर से चिट्ठी लिखी है। उन्होंने दिल्ली में महिला समृद्धि योजना को लेकर सीएम को चिट्ठी लिखी है। बता दें कि आतिशी ने चिट्ठी में लिखा है कि पीएम मोदी ने वादा किया था कि महिला दिवस पर दिल्ली की महिलाओं के खाते में 2500 आएंगे। महिला दिवस में अब सिर्फ एक दिन बाकी है

वहीं आतिशी ने आगे लिखा है, मुझे उम्मीद है March 8th यानी महिला दिवस के दिन दिल्ली की महिलाओं के मोबाइल में 2500 रु उनके खाते में आने का मैसेज आएगा।

जाने आतिशी की चिट्ठी में क्या है

आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को दिल्ली की लाखों माताओं- बहनों की ओर से चिट्ठी लिखी है। साथ ही उन्होंने कहा कि आपको याद दिलाना चाहती हूं कि 31 जनवरी 2025 को पीएम मोदी ने द्वारका में आयोजित रैली में दिल्ली की माताओं-बहनों से वादा किया था कि भाजपा सरकार बनते ही पहले बैठक में 2500 रुपये प्रतिमाह देने की योजना पास होगी। महिला दिवस पर महिलाओं के खाते में पैसे आने शुरू हो जाएंगे।

आगे आतिशी ने कहा कि “पीएम मोदी ने सभी महिलाओं को सलाह दी थी कि वे अपने बैंक खाते से अपने फोन न. को जोड़ लें। ताकी जब उनके अकाउंट में पैसे आएंगे तो उनके फोन पर इसकी जानकारी मिल सके।“  

अब महिला दिवस में सिर्फ एक दिन बचा है। जिसके साथ “दिल्ली के महिलाएं इस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं और वे आशा लगाए बैठी हैं कि 8th March से उनके अकाउंट में पहली किश्त आनी शुरू हो जाएगी, जैसा कि बीजेपी ने वादा किया था।“

 वे उम्मीद लगाए बैठी हैं कि 8th March से उनके अकाउंट में पहली किश्त आनी शुरू हो जाएगी, जैसा कि बीजेपी ने वादा किया था.”

पोस्टर जारी कर “आप” ने बीजेपी को दिलाई याद

आप ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल के जरिए एक पोस्टर जारी कर बीजेपी को उसकी वादा याद दिलाया है। पार्टी ने पोस्टर में लिखा है कि 8 मार्च आने में बस एक दिन बचा है।

मोदी जी अपनी गारंटी पूरी करते हुए दिल्ली की माताओं- बहनों के खाते में 2500 रुपए भेजेंगे। इस पोस्टर में पीएम मोदी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता, की फोटो शामिल कर दिल्ली की माताओं-बहनों से किए गए 2500 रुपए देने के वादे को याद दिलाया है।

ये भी पढ़ें- Heart blockage: हार्ट में ब्लाकेज का कुछ इस तरह से चलेगा पता


और खबरें

ताजा खबर