Heart blockage: हार्ट में ब्लॉकेज के होना आजकल आम बात हो चुकी है, कम ऊम में ही हार्ट से संबंधित समस्या आम बात हो गई है। तो चलिए जानते है कि कैसे इसके लक्षणों का पता लगाया जा सकता है
ब्लॉकेज के लक्षणों के बारे में बात करें तो सीने में दर्द, सांस लेने में तकलीफ, थकान और पैरों में सूजन शामिल हो सकते हैं। ब्लॉकेज के और भी तरीके के लक्षण हो सकते हैं जैसे चक्कर आना, बेहोशी और इरेगुलर दिल की धड़कन शामिल हैं। ये परेशानियां तब होती है। जब आपके शरीर में कोलेस्ट्रॉल का लेवल बढ़ने लगता है। कोलेस्ट्रॉल जब ज्यादा मात्रा में बढ़ने लगता है तो दिल की नसें ब्लॉक होने लगती है।
क्या है हार्ट बलॉकेज के लक्षण-
सबसे पहला लक्षण- सीने में अचानक से जकड़न, दबाव या दर्द जैसा महसूस हो सकता है। ये हार्ट ब्लॉकेज के लक्षण हो सकते है।
दूसरा लक्षण- सांस लेने में तकलीफ और एक्सरसाइज करने के दौरान काफी तेजी से सांस चलने लगती है या सांस लेने में तकलीफ होने लगती है तो यह हार्ट ब्लॉकेज के लक्षण हो सकते हैं।
तीसरा लक्षण- सूजन ब्लड सर्कोलेशन धीमा होने के कारण पैरों, टखनों या पैरों में तरल पदार्थ का जमने लगते है। जिससे कारण दर्द और भी दूसरी तरह की समस्याएं होने लगती है।
चौथा लक्षण- थकान होना भी हार्ट ब्लॉकेज का सबसे बड़ा करण है। असामान्य या अत्यधिक हो सकती है।
पांचवा लक्षण- चक्कर आना और हल्का सिरदर्द या अचानक चक्कर आना हो सकता है। साथ ही बेहोशी भी इसका एक लक्षण है।
छंठा लक्षण- सबसे अहम लक्षण धड़कनों का इरेगुलर होना है आपको ऐसा महसूस हो सकता है कि आपका दिल धड़ा कना बंद कर रहा है।
कब दिखते है ये लक्षण
इसके गंभीर लक्षण तब सामने आते हैं जब दिल की धमनियों में 70% या उससे ज्यादा रुकावट हो जाती है। ऐसी स्थिती में शरीर में खून और ऑक्सीजन का प्रवाह ठीक से नहीं हो पाता, जिससे कई परेशानियों शुरू हो जाती है, वहीं अगर तेज चलने पर या दौड़ते वक्त सांस फूलने लगती है साथ ही इस दौरान रुकना पड़ता है तो ये हार्ट ब्लॉकेज का गंभीर संकेत हो सकता है।
वही रुकने पर ये लक्षण थोड़ी देर के लिए कम हो सकते है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि समस्या खत्म हो गई है इसका मतलब है कि आपके दिल में से काफी ब्लॉकेज हो चुका है। लगातार इस समस्या को नजरंअदाज करना बहुत खतरनाक हो सकता है। क्योंकि यह समस्या हार्ट अटैक जैसी गंभीर स्थिति का कारण बन सकता है।
कैसे पता करें हार्ट ब्लॉकेज
बताए गए एक भी लक्षणों में से कोई भी लक्षण महसूस होता है, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। हार्ट ब्लॉकेज का पता लगाने के लिए सबसे सटीक और विश्वासनीय टेस्ट एंजियोग्राफी है। बता दें कि एक विशेष प्रकार का x-ray टेस्ट है, जो आपकी धमनियों में ब्लॉकेज की स्थिति को दिखाता है।
डॉक्टर आपके रक्त प्रवाह को देखने के लिए धमनियों में एक खास प्रकार का हाई इंजेक्ट करते हैं इस डाई की मदद से x-ray में साफ दिखाई देता है कि कहां-कहां बलॉकेज है और कितना गंभीर है।
ये भी पढ़ें- gooseberry: आंवले का मुरब्बा रेसिपी-