Friday, July 11, 2025

Sawan 2025: पान,गुटखा खाते है तो सुधर जाए, नहीं तो मंदिर में प्रवेश हो जाएगा व्रजित, जानें नए नियम

Share

Sawan 2025:सावन मास 11 जुलाई से शुरु होने वाला है। बता दें कि प्रयागराज स्थित प्रसिद्ध मनकामेश्वर मंदिर में भक्तों के लिए ड्रेस कोड लागू कर दिया गया है। अगर कोई भी भक्त मदिंर परिसर में किसी भी प्रकार की पूजा अर्चना करने आएगा। उसे मंदिर द्वारा निर्धारित पारंपरिक परिधान पहनना अनिवार्य होगा। साथ ही लोगों को मंदिर कमेटी का तरफ से लोगों को उचित और मर्यादित कपड़े पहन कर आने के लिए कहा है।

 जाने क्या है ड्रेस कोड

महिलाओं के लिए साड़ी और पुरुषों के लिए धोती-कुर्ता को मंदिर का ड्रेस कोड के रुप में निर्धारित किया है। बता दें कि खासतौर से रुद्राभिषेक के दौरान पुरुषों को केवल धोती-कुर्ता और महिलाओं को साड़ी में ही पूजा करने की अनुमति दी जाएगी।

खास बात ये है कि सावन के महिने के चलते इस नियम को लागू किया गया है। जिससे मर्यादा बनी रहीं और परंपरा को आगे बढ़ाया जा सके। साथ ही ये भी कहा गया है कि मंदिर समिति की तरफ से रुद्राभिषेक के लिए श्रद्धालुओं को मंदिर की ओर से उचित कपड़े धोती- कुर्ता उपलब्ध कराए जाएगें।

मंदिर प्रशासन ने क्या लिया फैसला

प्रशासन का कहना है कि ये निर्णय गरिमा, श्रद्धा, परंपराओं की मर्यादा बनाए रखने के उद्देश्य से लिया गया है। वहीं मंदिर में कई बार श्रद्धालु आधुनिक या अनुचित परिधान में आ जाते हैं, इन कारणों से पूजा स्थल की पवित्रता में प्रभाव पड़ता है।

साथ ही यह भी स्पष्ट किया है कि यदि किसी श्रद्धालु के पास मंदिर अनुसार कपड़े नहीं हैं, तो उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है। भक्त परंपरा के अनुसार पूजा कर सकें इसलिए उन्हें धोती-कपड़ा, साड़ी उपलब्ध कराई जाएगी।

सुव्यावस्थित व्याव्स्था को चलाने के लिए लिया कठिन फैसला

बता दें कि मनकामेश्वर मंदिर बेहद प्रसिद्ध मंदिर है। जहां हजारों की तादत में भक्त पहुंचते है। इसलिए मंदिर प्रशासन ने साफ-सुथरी और मर्यादित व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया है।

खास बात ये है कि मनकामेश्वर मंदिर के पुजारी श्री धरानंद स्वामी ने कहा कि पान तंबाकू को लेकर अभी निर्णय नहीं लिया गया है। फिलहाल इस पर विचार चल रहा है।


ये भी पढ़ें-Sawan 2025: सावन में भूलकर न करे ये काम, हो जाएगे कंगाल

और खबरें

ताजा खबर