Sawan 2025: सावन को चातुर्मास भी कहा जाता हैं। इस महिने में, शुभ कार्य नहीं किए जाते है जैसे मुंडन, गृह प्रवेश, विवाह। अगर आपके घर में मांगलिक कार्यक्रम होने होने है तो इन्हें सावन महिना शुरू होने से पहले ही निपटाले।
पुरूष न करें ये काम
सावन के महिने में पुरूषों को दाढ़ी मूछ और सिर के बाल नहीं कटवाना चाहिए। ज्योतिषचार्य के मुताबिक इस महीने में शरीर की शुद्धि और मानसिक शांति के लिए बाहरी श्रृंगार और सौदर्यीकरण से बचना चाहिए।

इसके साथ ही Sawan में कांसे बर्तन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इन्हें स्टोर रूप में रख दें। हो सकते तो ज्यादा उपयोग स्टील के बर्तन में खाना खाएं।

तामसिक भोजन से बचे
सावन के महिने में भोजन लहसुन, प्याज रखते हैं वो सावन शुरू होने से पहले इस घर निकाल दें। साथ ही मांस,अंडे भूलकर भी घर में न रखें। इससे शिव पूजा का फल नहीं मिलता है।

2025 में सावन की शुरुआत 11 जुलाई से होगी और 9 अगस्त को होगी। शिव भगवान के लिए ये पूरा महिना समर्पित है इसलिए इस दौरान इन कार्यों को न करें नहीं तो आप आर्थिक रुप से कंगाल हो सकते है।
ये भी पढ़े –Gemini horoscope: जुलाई में मिथुन राशी की बल्ले-बल्ले, करियर,धन और बहुत कुछ

