Saturday, September 6, 2025

Shefali Jariwala Death: फिटनेस के लिए दवाई का इस्तेमाल करती थी जरीवाला

Share

Shefali Jariwala Death: शेफाली जरीवाल का निधन हो गया है। उनके अचानक निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर है, उनके फैंस स्तब्ध है, शेफाली जेरीवाला को उनके पति पराग त्यागी और अन्य लोग मुबंई के अस्पताल ले गए। जहां उन्हे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि उनका निधन कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुआ है।

जवान दिखने के लिए खाती थी दवाई

बता दें कि शेफाली एंटी एजिंग ट्रीटमेंट ले रही थी। जवान दिखने के लिए शेफाली जरीवाला दो दवाईयां ले रही थीं। एक विटामिन सी और दूसरी Glutathione थी। वही डॉक्टरों ने दावा किया है कि इन दावाईयों का हार्ट से कोई कनेक्शन नहीं है। ये दोनों दवाईयों का यूज स्किन फेयरनेस के लिए ले जाती हैं। जिसका असर केवल स्किन पर ही होता है।

वहीं फैंस Shefali Jariwala की मौत की खबर सुनकर टीवी कलाकारा सदमें में हैं। रश्मि देसाई, काम्या पंजाबी, अली गोनी मोनालिसा ले लेकर कई दूसरी हस्तियों ने एक्ट्रेस के निधन पर शोक जताया है।

ये भी पढ़ें- Raid 2: घर बैठे उठाए फिल्म रेड 2 का आन्नद, ओटीटी पर हुई रिलीज

और खबरें

ताजा खबर