Jaundice: पीलिया एक समान्य समस्या है। शरीर में पीलापन दिखना इसका समान्य लक्षण है। बता दें कि आंखों से लेकर नाखूनों तक पर देखने को मिलता है। अगर इसकी अनदेखी लगातार की जाए तो ये गंभीर समस्या बन जाती है। आइए जानते है कि इसके क्या है लक्षण…
क्यों नजर आता है पीलापन
जानकारों की माने तो बिलीरुबीन लाल रक्त कोशिकाओं में पाया जाता है। शरीर में समय-समय पर लाल रक्त कोशिकाएं बनती हैं। बता दें कि मृत कोशिकाओं को लिवर छानने का काम करता हैं। ये शरीर के अन्य अंगों में पहुंचता है, इस कारण से शरीर के अन्य हिस्सों में पीलापन आ जाता है। जिसे Jaundice के नाम से जाना जाता हैं।
जानते है इसके लक्षण..
आंख, नाखून पेशाब में पीलापन
भूख न लगना
जी मिचलाना
कुछ खाने का मन न करना
खतान महसूस करना
पेट दर्द रहना
स्किन पीला दिखाना
वजन घटना
शुरूआती लक्षण में वायरल फीवर रहना
ऐसे करें बचाव
बाहर के खानपान से बचें
ऑयली फूडसे परहेज करें
मसाेदार भोजन से दूरी बनाएं
लक्षण दिखने पर डॉक्टर से कंसल्ट करें
शराब का सेवन न करें
क्या है Jaundice होने का कारण
हेपेटाइटिस ए बी.सी डी और ई से ये प्रॉब्लम होती है।
बता दें कि अगर आप कुछ दवाओं जैसे पैरासिटामोल की ओवरडोज से होता है
जन्मजात डिसऑर्डर जैसे गिल्बर्ट सिंड्रोम,डुबिन-जॉनसन सिंड्रोम आदि से ये स्थिति बन सकती है।
पित्त की पथरी से भी पीलिया की शिकायत हो सकती हैं।
ऐसे में अगर पीलिया के साथ-साथ गहरे रंग का पेशाब, हल्के रंग का मल, थकावट, मतली या उल्टी जैसे लक्षण दिखाई दें तो यह लिवर डैमेज होने के संकेत हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें- International yoga Diwash 2025: भगवान का वरदान है महिलाओं के लिए ये योगासन

