Tuesday, August 5, 2025

Capricorn: मकर राशिफल 20 जून को पैसों की होगी बारिश

Share

Capricorn:मकर राशि वालों के लिए 20 जून होगा बेहद खास ,पैसों की होगी झमाझम बारिश, बता दें कि मकर राशि का स्वामी देव है। ग्रंथो के मुताबिक शनि देव दास्य वृत्ति का कारक हैं। आइए जानत है क्या कहती है Capricorn राशि…

परिवार के लिए

Capricornराशि वाले परिवार के सभी सदस्यों के साथ प्रेमपूर्वक व्यवहार करेंगे। वही अगर सदस्यों की सलाह के लिए उलझा हुआ काम सुलझ सकता है। वहीं पारिवारिक संबंधों में मधुरता बनी रहेगी।

लव लाइफ

बता दें कि पार्टरन के साथ बेहद खास दिन रहने वाला है। आप चाहें तो अपने प्यार के साथ मूवी देखने या डिनर पर जाने की योजना बना सकती हैं। इससे भावनात्मक जुड़ाव गहरा होगा।

बिजनेस के लिए राशिफल

जिनका इलेक्ट्रॉनिक सामान का व्यवसाय हैं, उन पर अचानक से धन की बारिश होगी कोई पुराना रुका हुआ भुगतान भी आज मिल सकता हैं।

जॉब के लिए मकर राशिफल

बता दें कि मार्केटिंग और सेल्स से जुड़े लोगों को तरक्की के अच्छे मौके मिल सकते हैं। वहीं सहकर्मियों से सहयोग प्राप्त होगा और नए क्लाइंट जुड़ने के अवसर भी मिल सकता हैं।

हेल्थ राशिफल

Capricorn वालों का स्वास्थ्य ठीक रहेगा वहीं छोटी-मोटी थकान को नज़रअंदाज न करें। साथ ही अधिक पानी पीएं और समय पर भोजन करें, तनाव से बचने के लिए मेडिटेशन करें।

आज के लिए शुभ अंक 1, शुभ रंग-भूरा साथ ही पीपल के पेड़ के नीचे दीयां जलाएं और प्रक्रिमा करें।

ये भी पढ़ें- Numerology: क्या आपका भी मूलांक है 5, तो जानिए आपको क्या देगा यूनिवर्स

और खबरें

ताजा खबर