Monday, October 27, 2025

Mukul dev: मुकुल देव की मौत कैसे हुई, भाई ने खोला बड़ा राज

Share

Mukul dev: एक्टर मुकुल देव ने 23 मई को दुनिया को अलविदा कहा । एक्टर के अचानक चले जाने से एक्टर की फैमली के साथ फिल्म इंडस्ट्री को भी गहरा सदमा लगा था। वहीं मुकुल के निधन के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह की बातें हुई। साथ ही ये भी कहा जा रहा था कि डिप्रेशन से जूझ रहे थे। इस बीच मुकुल देव ने चुप्पी तोड़ी है।

मुकुल देव आईसीयू में एडमिट थे

एक इंटरव्यू के दौरान राहुल देव ने अपने भाई मुकुल देव की मौत के बारे में खुलकर बताया उनके भाई की मौत डिप्रेशन नहीं बल्कि खराब ईटिंग हैबिट्स थी। जिस कारण उसकी सेहत खराब हो रही थी। वो कई दिनों तक आईसीयू में भी एडमिट रहा था और आखिरी के 4-5 दिनों में तो उसन खाना ही बंद कर दिया था।

2019 में पिता का हुआ था निधन

आगे राहुल ने बताया कि, मुकुल की जीने की इच्छा खत्म हो चुकी थी। वो खुद को अकेला फील करने लगा था। साल 2019 में पिता की देखभाल के लिए मुकुल दिल्ली शिफ्ट हो गए थे । हालांकि इसी साल उनके पिता का भी निधन हो गया था।

कई फिल्मों में काम कर चुके थे मुकुल

बता दें कि मुकुल देव ने कई फिल्मों में काम किया है साथ ही कई बड़े स्टार्स के साथ भी वो नजर आए है। वे जय हो, दस्तक, वजूद, सन ऑफ सरदार, जैसी कई फिल्मों में काम कर चुके है। वहीं एक्टर ने टीवी शो भी किए।

ये भी पढ़ें- SINDOOR :सिंदूर लगाने पर ट्रोल हुई एक्ट्रेस सना शेख, दिया करारा जवाब

और खबरें

ताजा खबर