Monday, October 27, 2025

Raja raghuvanshi: सोनम ने कबूल किया जुर्म,इस तरह सुनाई आपबीती

Share

Raja raghuvanshi: राजा रघुवंशी मर्डर केस का बड़ा खुलासा हुआ है। बता दें कि राजा रघवंशी के मर्डर केस में आरोपियों को शिलॉन्ग की कोर्ट में पेश किया जाना है। वहीं मेघायल की पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है, मेघायल पुलिस ने कहा है कि राजा की पत्नी सोनम ने हत्या की बात को कबूल कर लिया है। जानकारी के मुताबिक सोनम के साथ राज कुशवाहा को भी मुख्य आरोपी बनाया गया है। वहीं तीन और आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

शिलॉन्ग के एसपी विवेक स्येम ने कहा कि, जब एसआईटी बनी थी तो हमने सभी सबूतों की जांच की हमारे पास बहुत सारा डेटा था। जब हमने सब कुछ चेक किया तो सारी चींजे खुद-ब-खुद साफ हो गई। हर कोई किडनैपिंग कह रहा था और कोई लूटपाट, परिवार भी इसी तरह से सोच रही थी। हमारे पास कुछ सबूत थे कि वो वारदात की जगह से निकल गई थी।

आरोपियों को वारदात की लेकर जाएगी पुलिस

बता दें कि राजा रघुंवशी हत्याकांड के सभी आरोपियों को शिलॉन्ग की कोर्ट में पेश किया जाएगा। शिलॉन्ग पुलिस अदालत से 10 दिन की रिमांड की मांग करेगी। जानकारी के मुताबिक पुलिस आरोपियों को वारदात वाली जगह लेकर जाएगी।

हत्या की साजिश को अंजाम देने के लिए सोनम ने राजा को डबल ब्रिज घूमने ले लिए कहा था। यहां जाने के दो रास्ते हैं। वहीं पुलिस ने बताया कि सोनम ने मुश्किल रास्ते को चुना था, पुलिस ने बताया कि फिलहाल यह लव एंगल का ही मामला दिख रहा है। वहीं सोनम के भाई गोविंद से बातचीत से पता चला कि राज कुशवाहा अनपढ़ है और हमारे यहां बस काम करता था.

ये भी पढ़ें- Raja raghuvanshi murder: पति की हत्या के बाद इंदौर आई थी सोनम? हुआ बड़ा खुलासा

 

और खबरें

ताजा खबर