Sunday, October 26, 2025

thug life:’ठग लाइफ’ कमल हासन की फिल्म ने पहले दिन कितनी की कमाई

Share

thug life’ठग लाइफ’ 5 मई को कमल हासन की फिल्म ठग लाइफ देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिलहाल कन्नड़ और तमिल भाषा पर कमल हासन की टिप्पणी पर उठे विवाद के बाद कर्नाटक में फिल्म को रिलीज नहीं किया गया है।

वहीं जानकारों का मानना है कि ये फिल्म ओपनिंग डे पर 35 करोड़ रुपए से ज्यादा कमा सकती है। वहीं thug life फिल्म कर्नाटक में न रिलीज होने से काफी नुकसान भी हो सकता है। इसके बावजूद फिल्म की धाकड़ ओपनिंग हुई।

कितना है बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

जानकारी के मुताबिक, इस फिल्म ने पहले दिन लगभग 7.16 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। लेकिन ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं। इन आकड़ों में बदलाव हो सकता है

ठग लाइफ Vs हाउसफुल 5 किसको कितना फायदा

ठग लाइफ और हाउसफुल 5 आमने सामने है जिसमें टांके की टक्कर होनी है लेकिन कमल हासन ने अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्म से एक दिन पहले रिलीज करके पहले ही बढ़त लेली है।

सूत्रों के मुताबिक, हाउसफुल 5 भी पहले दिन 22-25 करोड़ रुपये की ओपनिंग ले सकती है। हालांकि,अक्षय कमल हासन को कितना नुकसान पहुंचाएंगे ये कल उनकी फिल्म रिलीज होने के बाद पता चलेगा।

ये भी पढ़ें-Hina Khan: रॉकी की हुई हिना, जानें इस लव स्टोरी की दिलचस्प कहानी

और खबरें

ताजा खबर