Saturday, September 6, 2025

Bengaluru Stadium: बेंगलुरु भगदड़ में 11 लोगों की मौत, राज्य सरकार ने कहा….

Share

Bengaluru Stadium: बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में आईपीएल में जीत के जश्न के दौरान हुई भगदड़ की दर्दनाक घटना में 11 लोगों की मौत हो गई। वहीं सुरक्षा गार्डों ने भीड़ को रोकने की पूरी कोशिश की, लेकिन भीड़ ज्यादा होने के कारण रास्ता दे बैठे।

मिली जानकारी के मुताबिक भारी भीड़ के सामने उनके पास भीड़ को अंदर जाने देने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था। वहीं सुरक्षा गार्ड ने कहा कि, हम पूरी कोशिश में थे कि भीड को संभाला जा सके लेकिन जब लोग गेटों पर इतनी तेजी के उमड़ पड़ी कि दबाव बढ़ गया, ऐसी परिस्थिती बन गई कि हम उन्हें रोकने में असमर्थ हो गए। जिस कारण हमें भीड़ को आगे जाने दिया।

मातम में बदला जश्न

राजधानी में रॉयल चैलेंजर्स बेगलुरू की पहली आईपीएल जीत है, जिसके जश्न में हजारों लोग स्टेडियम में जमा हुए। वहीं टिकटधारकों के साथ-साथ कई बिना टिकट वाले भी एट्री करने की कोशिश में लग गए। जिस कारण से भीड़ ज्यादा हो गई और चिन्नास्वाामी स्टेडियम के गेटों पर अफरातफरी का महौल बन गया।

पुलिस और सुरक्षा बल नाकाम

वहीं पुलिस के अनुसार, स्टेडियम में करीब 50,000 एक किमी के दायरे में लोग मौजूद थे, जिसके बाद भी संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। वहीं वीभत्स स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया, लेकिन भीड़ को काबू करना नामुमकिन हो गया

क्या कहा सीएम सिद्धारमैया ने

सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि यह कार्यक्रम राज्य क्रिकेट संघ और सरकार दोनों ने मिलकर आयोजित किया था, लेकिन इतनी अधिक भीड़ की अपेक्षा हीं थी।

सरकार ने दिए जांच के आदेश

सीएम ने इस दुखद घटना की मजिस्ट्रियल जांच का आदेश दिया है और मृतकों को परिजनों को लगभग 10 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान किया है। इसके साथ ही घायल हुए लोगों के इलाज का भी पूरा खर्च सरकार उठाएगी।

ये भी पढ़ें- IPL 2025: अनुष्का के घर हुई पैसों की बारिश, जानिए कितने भीगें विराट

और खबरें

ताजा खबर