Sunday, July 13, 2025

COVID 19 CASE IN INDIA: देश में कोरोना के मामले बढ़ें, आकंड़ा 3,300 के पार

Share

COVID 19 CASE IN INDIA: भारत में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ो के मुताबिक, देश में एक्टिव कोविड 19 मामलों की संख्या बढ़कर लगभग 3,300 के पार हो गया है। बता दें कि सबसे ज्यादा कोरोना के केस केरल में है। जहां फिलहाल 1,336 एक्टिव केस हैं। वहीं महाराष्ट्र में 467 औऱ दिल्ली में 375 एक्टिव केस हैं।

COVID 19 CASE IN INDIA 685 नए कोविड केस और 4 मौतें रिपोर्ट हुई। दिल्ली,केरल, कर्नाटरक और यूपी में एक-एक की मौत हुई है।

किस राज्य में हैं कितने एक्टिव केस-

केरल- 1,336

दिल्ली -375

गुजरात-265

कर्नाटक- 234

यूपी- 117

महाराष्ट्र-467

देश में कोविड केस तेजी से बढ़े हैं। 22 मई से लेकर 26 मई तक 1257 हो गया लेकिन अब कोरोना केस में इज़ाफा 3,395 हो गए है।

मिली जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है, घबराने की जरूरत नहीं है।

इस कारण से बढ़ रहे है कोरोना केस

वहीं आईसीएमआर के डायरेक्टर जनरल डॉ. राजीव बेहल ने बताया कि पश्चिम और दक्षिण भारत में जीनोम सीक्वेसिंग से पता चला है कि मौजूदा बढ़त ओमकॉन के सबवेपिएंट्स की वजह से है, जो गंभीर नहीं हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक अभी तक LF.7 XFG, JN.1और जैसे चार ओमिक्रॉन सबवेरिएंट्स सामने आए हैं।

ये भी पढ़ें- Headache: सिर में रहता है दर्द, कहीं ये गंभीर बीमारियों का अलार्म तो नहीं

और खबरें

ताजा खबर