Monday, October 27, 2025

Ankita Bhandari Case : अंकिता भंडारी केस में कोर्ट के फैसले से क्यों खुश नहीं ‘मृतका की मां’

Share

Ankita Bhandari Case:अंकिता भंडारी ने मर्डर केस में आज कोर्ट का फैलसा आ गया। बता दें कि 30 मई को अपर जिला और सत्र न्यायाधीश की अदालत ने बीजेपी के पूर्व नेता विनोद आर्य के बेटे समेत तीन को युवती की हत्या दोषी करार दिया है। अदालत ने तीनों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। साथ ही 50-50 हजार का आर्थिक जुर्माना भी लगाया।

लेकिन अंकिता भंडारी की मां अदालत के फैसले से खुश नहीं हुई। कोर्ट के बाहर निकलते ही उनकी आंख से आंसू छलक पड़े। जिसके बाद उन्होंने कहा कि अदालत से फांसी की उम्मीद थी।

क्या था पूरा मामला

बता दें कि अंकिता भंडारी ने 28 अगस्त 2022 को इंटनेट पर एक विज्ञापन देखा जिसके बाद वह वनन्तरा रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट के तौर पर ज्वॉइन किया। लेकिन अंकिता रिजॉर्ट में चलने वाले कारनामों को भांप गई थी। जिसके कुछ समय बाद ही वह दूसरी नौकरी ढूंढने लगी थी।

मृतक अंकिता गरीब परिवार से थी। लेकिन बेहद ईमानदार थी इस बात को यहीं समझा जा सकता है कि 28 अगस्त 2022 को उसने ज्वाइन किया और उसके साथ 18 सितंबर को ही अनहोनी हो गई। इस मामले ने इसलिए भी तुल पकड़ लिया क्योकि इस घटनाक्रम का मुख्य आरोपी पुलकित बीजेपी नेता विनोद आर्या का बेटा था। आरोपी पुलकित पर कई केस दर्ज है और उसकी कभी गिरफ्तारी नहीं हुई थी।

बीजेपी पार्टी ने क्या किया?

बीजेपी ने भी कड़ा रुख अपनाते हुए पुलकित और उनके पिता विनोद आर्या, भाई अंकित आर्या को पार्टी से निष्कासित कर दिया था। साथ ही दोनों से सभी पद भी छीन लिए गए थे।

बता दे कि 18 सितंबर 2022 से मृतका लापता थी। मुख्य आरोपी पुलकित 19 सितंबर को खुद प्लान के तहत राजस्व पुलिस चौकी में फोन कर मृतका की गुमशुदगी की बात कही। पुलिस ने 24 घंण्टे के बाद रिपोर्ट दर्ज करने की बात कहीं।

जिसके बाद मृतका के पिता 20 सिंतबर को पटवारी चौकी पहुंचे। बता दें कि यहां पुलकित आर्या भी मौजूद थी। राजस्व पुलिस ने 20 सितंबर को रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की और मृतका का ज्यादती का काला सच सामने आया। वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मामले में ठोस कारवाई के आदेश दिए। जिसके बाद मुख्य आरोपी पुलकित के रिजॉर्ट पर बुल्डोजर चला। वहीं स्थानीय लोगों ने रिजॉर्ट में आग लगा दी थी।

कहा मिला मृतका का शव

बता दें कि 6 दिन बाद मृतका का शव चिला बैराज में मिला। पोस्टमार्टम किया गया जिसमें पता चला कि मौत से पहले मृतका को बुरी तरह से पीटा गया था। लेकिन मृतका की मौत नहर में डूबने से हुई थी। सीएम पुष्कर सिंह ने एसआइटी जांच के आदेश दिए।

ये भी पढ़ें- Nirjala Ekadashi 2025: निर्जला एकादशी पर बन रहे दुर्लभ शुभ योग! ये गलती पड़ सकती है भारी

और खबरें

ताजा खबर