Saturday, July 12, 2025

Deepika Padukone: दीपिका पादुकोण पर संदीप रेड्डी को आया गुस्सा? लगाया गंभीर आरोप

Share

Deepika Padukone: डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा इन दिनों अपनी अगली फिल्म स्पिरिट को लेकर सुर्खियों में है। हालांकि इस बार चर्चा फिल्म का कहानी को लेकर नहीं है, बल्कि दीपिका पादुकोण और उनके साथ विवाद की हो रही है। दीपिका के फिल्म स्पिरिट से बाहर होने की खबर सामने आई थी। पहले तो इसे शेड्यूलिंग और पर्सनल लाइफ बैलेंस का रिजन बताया गया।

तो वही अब डायरेक्टर रेड्डी वांगा ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बड़ा दावा करते हुए पादुकोण पर फिल्म की स्क्रिप्ट लीक करने का आरोप लगाया है। संदीप रेड्डी ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट शेयर किया है। जिसमें लिखा है।

वांगा ने आगे लिखा कि एक यंग एक्टर को नीचा दिखाना और मेरी कहानी को बाहर करना? क्या यही आपका नारीवाद है? बता दें कि संदीप का ये पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रहा हैं। दीपिका ने फिल्म को करने के लिए कुछ शर्ते रखी थी, जैसे 8 घंटे काम, अधिक फीस, जो डायरेक्टर को नागवार थी।

बता दें कि अपनी पर्सलन लाइफ को लेकर दीपिका अपने वर्किंग ऑवर्स में कटौती कर रही है। वहीं अब डायरेक्टर ने फिल्म में अभिनेत्री तृप्ति डिमरी को स्पिरिट में कास्ट कर लिया है। जिसका आधिकारिक ऐलान हो चुका है।

ये भी पढ़ें- Bipasha Basu: फिल्मों से दूर बिपाशा बसु का कम हुआ नेटवर्थ, पति की कमाई जानकर चौंक जाएंगे

और खबरें

ताजा खबर