Saturday, July 12, 2025

Bipasha Basu: फिल्मों से दूर बिपाशा बसु का कम हुआ नेटवर्थ, पति की कमाई जानकर चौंक जाएंगे

Share

Bipasha Basu: बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर बॉलीवुड के क्यूट कपल माने जाते है। कई बार वो सोशल मीडिया में बेटी देवी पर प्यार लुटाते नजर आते है। बिपाशा बसु एक्टिंग की दुनिया से काफी दूर है। जिस कारण से उनकी नेटवर्थ काफी कम हो गई है। लेकिन करण ने एक्टिंग में अपने कदम जमाएं हुए। करण टीवी के बाद बॉलीवुड में छा चुके हैं। वे कई फिल्म और वेब सीरीज कर चुके है। आइए जानते है इस क्यूट कपल की नेटवर्थ के बारे में।

करण ने इस फिल्म से किया कमबैक

करण ने कबूल है, दिल मिल गए जैसे कई टीवी शो में काम किया है उनको इन शो से काफी लोकप्रियता मिली। वहीं करण अब वेब सीरीज और फिल्मों में भी नजर आ चुके है। साल 2024 में उन्होंने फिल्म फाइटर में नजर आए थे। इस फिल्म में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर भी थे। इस फिल्म में करण की एक्टिंग की खूब तारिफ की गई।

जानें कितना कमाते हैं करण

बता दें कि करण केवल अपनी एक्टिंग के लिए ही बल्कि अपनी फाइनेंशियल सक्सेस के लिए भी फेमस हैं। सूत्रों के मुताबिक वो एक फिल्म के लिए 1-2 करोड़ रुपये और टीवी शो के लिए लगभग 3-5 लाख रुपये पर डे चार्ज करते हैं। करण वेब सीरीज़, ब्रांड एंडोर्समेंट से भी पैसे कमाते हैं।

कपल की नेटवर्थ में है इतना अंतर

खास बात ये है कि करण की संपत्ति उनकी पत्नी से कई गुना ज्यादा है। मिली जानकारी के मुताबिक, करण की नेटवर्थ लगभग 224 करोड़ रुपये है, जबकि बिपाशा की नेटवर्थ सिर्फ 113 करोड़ रुपये है। साथ में वे बॉलीवुड के सबसे अमीर जोड़ों मे से एक है।

ये भी पढ़ें- KBC: अमिताभ बच्चन से छीन सकती है कुर्सी जानिए कौन होगा अगला होस्ट?

और खबरें

ताजा खबर