aditya birla fashion demerger: aditya birla फैशन एंड लिमिटेड अब दो कंपनियों में बंट गई है। बता दें कि इसमें एक नहीं कंपनी निकली हैं। आदित्य बिरला लाइफस्टाइल ब्रांड्स लिमिटेड। साथ ही पहले से निवेशित निवेशकों को ABLBL के शेयर भी मिलेगें।
क्यों हुआ अलग
बता दें कि आदित्य बिरला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड अब दो अलग-अलग कंपनियों में बंट गया है। इस बदलाव का मकसद यह है कि हर कंपनी अपने-अपने खास मार्केट पर ध्यान दे सके और आगे बढ़ा सके। वहीं अब ABLBL इसका मतलब है कि अब एक कंपनी सिर्फ लाइफस्टाइल और युवाओं की पसंद की ब्रांड्स पर ध्यान देगी और दूसरी कंपनी बाकी के प्रोडक्ट्स को संभालेगी।

बता दें कि 22 मई को इस कंपनी(आदित्य बिरला फैशन) की कीमत 65 फीसरदी गिर गई। ये गिरावट इसलिए हुई, क्योंकि कंपनी का बटवारा हो गया है और अब कुल वैल्यू दो हिस्सों में बट गई है और वैल्यू गिरने के बाद इसका शेयर सिर्फ 93.90 रह गई। इसका मजलब ये हुआ कि जिन निवेशकों के पास पहले ABFRL के शेयर थे, अब उन्हें ABLBL के शेयर भी मिलेंगे। साथ ही उनका निवेश किया हुआ पैसा जस का तस रहेगा।
कैसे मिलेंगे शेयर
अगर पहले से ABFRL के शेयर होल्डरों को 1.1 के अनुपात में ABLBL के शेयर भी मिलेंगें। यानी की आपके पास ABFRL के 10 शेयर हैं, तो आपको ABLBL के भी 10 नए शेयर मिलेंगे। वहीं ये शेयर BSE और NSE में लिस्ट होगें।
ये भी पढ़ें- India e Passport: भारत में लॉन्च हुआ हाईटेक ई-पासपोर्ट, क्या है इसमें खास