Saturday, July 12, 2025

Akshay Kumar: बाबू भइया ने फिर से कुछ इस तरह की ‘हेरा फेरी’

Share

Akshay Kumar: अक्षय कुमार की फिल्म का सीक्वेस आ रहा है। लेकिन इस बीच एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। बता दें कि हेरा फेरी 3 से अचानक कन्नी काटने वाले परेश रावल के इस फैसले से सभी हैरान है। किसी को समझ नहीं आ रहा कि इस ब्लॉकबस्टर फ्रेंचाइजी से परेश रावल ने किराना क्यो किया। ये पहली बार नहीं कि एक्टर ने किसी सीक्वेस से किनारा किया हो, एक्टर ने पहले भी ऐसा किया है।

2023 में आई थी ओएमजी2

बता दें कि ओमजी 2 फिल्म से भी परेश रावल किनारा कर चुके है। ओएमजी फिल्म साल 2012 में आई थी इस फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी। और ओमजी 2- 2023 में आई थी। और इस फिल्म में पंकज त्रिपाठ नजर आए थे।

क्या थी वजह

एक इंटरव्यू में परेश रावल ने फिल्म से किनारा करने की वजह के पीछे का खुलासा भी किया था। इस दौरान एक्टर ने कहा था कि मुझें फिल्म की स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई। इस लिए मैंने फिल्म नहीं की। साथ ही मुझे सीक्वेस बनना पसंद नहीं सिर्फ इसलिए कि आप पहले पार्ट की कहानी को आगे बढ़ाना चाहते है।

ये भी पढ़ें- http://Nitanshi Goel: ‘मिल गई लापता लेडीज, Cannes में खिला ‘फूल’

और खबरें

ताजा खबर