Saturday, July 12, 2025

MP High Court: कर्नल कुरैशी पर मंत्री शाह ने दिया विवादित बयान, HC ने लिया संज्ञान, FIR दर्ज?

Share

MP High Court: एमपी सरकार में मंत्री विजय शाह की मुश्किलें बढ़ने वाली है। बता दें कि उन्होंने कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए पर अब एचसी ने खुद संज्ञान लेकर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए है। वहीं मंत्री अपने दिए हुए बयान पर पहले ही माफी मांग चुके हैं।

जानें क्या था बयान

मोहन सरकार के मंत्री विजय शाह ने मानपुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर विवादित बयान दे डाला था। जिसका विरोध कांग्रेस ने किया और मंत्री पद से हटाने की मांग कर डाली।

मानपुर में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री विजय शाह ने पहगाम में हुए हमले का जिक्र करते हुए कहा कि जिन आतंकियों ने हमारे लोगों को मारा उनके कपड़े उतरवाए, उन आंतकियों ने हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा पीएम मोदी ने उन्हीं की बहन को भेजकर उनकी ऐसी-तैसी करवाई।

इस बयान को लेकर राजनीति गरमा गई। तो उन्होंने कहा कि हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ने वालों को हमने उन्हीं भाषा में जवाब दिया है। उनके भाषण को अलग तरीके से नहीं देखना चाहिए। वो हमारी बहनें है, पूरी ताकत से सेना के साथ मिलकर काम किया है।

दर्ज हुई FIR?

एमपी कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर मध्य प्रदेश के मंत्री शाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि पूरा देश इस कठिन समय में सशस्त्र बलों में खड़ा है। एमपी के एक मंत्री ने सेना के अधिकारियों और बहनों का अपमान किया। इस पर बीजेपी चुप क्यों है? अगर उन्हे 24 घंटे के अंदर बर्खास्त नहीं किया गया, तो हम देश के सभी पुलिस थानों में कुंवर विजय शाह के खिलाफ FIR दर्ज कराएंगे।

उमंग सिंघार ने सीएम को घेरा

एचसी जबलपुर ने मंत्री विजय शाह पर एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं, लेकिन सीएम पूरे घटनाक्रम में मौन व्रत धारण किए है। जैसे उनका नाम है मोहन मौन हैं। ऐसे मंत्री जो सेना का अपमान कर रहे है। उनके बारे में आप चुप क्यों है? बताए कि मंत्री विजय शाह का ‘इस्तीफा कब लिया जाएगा’?

ये भी पढ़ें-br gavai: जानें कौन है, देश के पहले बौद्ध CJI बीआर गवई

और खबरें

ताजा खबर