shopian: पहलगाम हमला दो किसी के जहन से नहीं उतरा। साथ ही ऑपरेशन सिंदूर के बाद सुरक्षा बलों ने अपनी कड़ी नजर जमाई हुई है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने लश्कर के तीन आतंकियों को मार गिराया है।
shopian में सुरक्षा बलों ने आतंकियों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है जिसमे उन्हें बड़ी कामयाबी मिली बता दें कि इस अभियान के दौरान लश्कर के आतंकियों से सुरक्षाबलों की मुटभेड़ हो गई। हालांकि मुठभेड़ में मारे गए आंतकी पहलगाम में हमला करने वाले आतंकी नहीं हैं।
20 लाख इनाम का घोषणा
मिली जानकारी के मुताबिक,शोपियां जिले के कई इलाकों में पोस्टर लगाए गए। साथ ही कहा कि आतंकियों की सूचना देने वाले को 20 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। जिसके बाद लश्कर के आतंकियों को मार गिराया गया।
सुरक्षाबलों ने दहश्तगर्दों को घेरा जिसके बाद दोनों तरफ से फायरिंग हुई। सुरक्षाबलों ने पहले मुठभेड़ में एक आतंकी को ढेर कर दिया। लगातार अभियान के कारण दो और आतंकियों को मार गिराने में सफलता हासिल की है। बता दें कि ये अभियान पहगाम हमले में शामिल पाक आतंकियों की तलाश में सुरक्षाबलों ने चलाया हुआ है।
वहीं इस अभियान के तहत शोपियां के शुकरू केलर इलाके में आतंकियों की तलाश की जा रही थी। बता दें कि पहलगाम में जिन आतंकियों ने बेगुनाहों को मारा था। उनकी तलाश जारी है।
जिसके लिए सुरक्षाबलों ने इलाकें में कई जगह आतंकियों के पोस्टर लगाए गए। साथ ही आतंकियों का ठिकाना बताने वालों को 20 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा इस बात की भी घोषणा की। फिलहाल तीनों आतंकियों की तलाश तेज कर दी गई है।
ये भी पढ़ें- Pakistan Hindu Temple: हिंगोल में मां की शक्ति का अद्भुत संगम