Monday, January 26, 2026

Lucknow news: प्रदेश के 14 जिलों में 18 नए गो संरक्षण केंद्र शुरू किए गए

Share

Lucknow news: लखनऊ में हर गो संरक्षण केंद्र में 400 गोवंशों के रखने की क्षमता होगी।

पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने वर्चुअल माध्यम से केंद्रों का शुभारंभ किया।

– में सबसे ज्यादा तीन गो संरक्षण केंद्र शुरू हुए।

बरेली और कानपुर देहात में दो-दो नए गो संरक्षण केंद्र खोले गए।

आजमगढ़, उन्नाव, बाराबंकी सहित कई जिलों में एक-एक केंद्र शुरू हुआ।

गोशालाओं में चारा, भूसा, रोशनी और दवाइयों की पर्याप्त व्यवस्था के निर्देश।

पशुधन मंत्री ने कहा- किसी भी गोशाला में गाय भूखी नहीं रहनी चाहिए।

ये भी पढे़ं- voters day: 25 जनवरी को 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस, ‘My India, My Vote’ थीम पर प्रदेशभर में होंगे कार्यक्रम

और खबरें

ताजा खबर