Border 2 Vs Border Movie: दर्शक सनी देओल की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बॉर्डर 2’ का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। इस फिल्म को मशहूर फिल्ममेकर जे.पी. दत्ता की बेटी निधि दत्ता ने प्रोड्यूस किया है। हाल ही में, एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान, उन्होंने बताया कि ‘बॉर्डर 2’ पहली ‘बॉर्डर’ फिल्म से कैसे अलग है। बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बॉर्डर 2’ जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है। नई कहानी और नए किरदारों के साथ, यह फिल्म एक बार फिर दर्शकों में देशभक्ति की भावना जगाने के लिए तैयार है। फिल्म का पहला भाग, ‘बॉर्डर’, 1997 में रिलीज हुआ था और इसमें सनी देओल के साथ तब्बू थीं। इस बार, सनी देओल लीड रोल में हैं, लेकिन वह एक्ट्रेस मोना सिंह के साथ नजर आएंगे।
“इस दिन फिल्म रिलीज होगी
‘बॉर्डर 2’ 23 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म में ‘बॉर्डर’ के गाने भी शामिल हैं, जिससे दर्शक सोच रहे हैं कि सनी देओल के साथ ‘बॉर्डर 2’ में तब्बू क्यों नहीं दिख रही हैं। प्रोड्यूसर निधि दत्ता ने हाल ही में इसका खुलासा किया और फैंस को फिल्म से तब्बू के गायब होने का कारण बताया।
‘बॉर्डर 2 सिर्फ एक फिल्म नहीं…’
प्रोड्यूसर ने आगे कहा कि ‘बॉर्डर 2’ उनके लिए सिर्फ एक फिल्म नहीं है, बल्कि एक नैतिक जिम्मेदारी है, जो उन्हें देश के दिवंगत चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने सौंपी थी। निधि दत्ता ने आगे कहा, ‘पिछले साल, जनरल बिपिन रावत ने मुझे और मेरे पिता को दिल्ली बुलाया था। उस मीटिंग में, उन्होंने हमें 22 बहादुर सैनिकों की कहानियां सुनाई, जिनकी कहानियां देश के लोगों तक पहुंचना बहुत जरूरी था। इन 22 कहानियों में से 3-4 को ‘बॉर्डर 2′ में दिखाया गया है।’
‘4 सैनिकों की कहानियों पर आधारित स्क्रिप्ट
प्रोड्यूसर निधि दत्ता ने कहा, “जनरल बिपिन रावत की मौत के करीब डेढ़ साल बाद, जब हम सोच रहे थे कि मेरे पिता की कंपनी जेपी फिल्म्स के तहत क्या प्रोड्यूस किया जाए, तो हमने उन 22 कहानियों में से कुछ को मिलाकर चार सैनिकों की कहानियों पर आधारित एक स्क्रिप्ट लिखी। इन कहानियों को मिलाकर ‘बॉर्डर 2’ बनाई गई।”
ये भी पढ़ें- Rani Mukerji: अपनी 10 साल की बेटी से डरती हैं रानी मुखर्जी, कहती हैं वह अल्फा जेनरेशन

