Sunday, January 25, 2026

National Championship: आठवीं दो दिवसीय इण्डो नेपाल ताइक्वांडो इण्टर नेशनल चैंपियनशिप का हुआ समापन

Share

National Championship: भारत ने जीता चैम्पियनशिप नेपाल रहा द्वितीय

कानपुर देहात में ताइक्वांडो एक कोरियन मार्शल आर्ट है जो आत्मरक्षा और शारीरिक फिटनेस के लिए जाना जाता है। यह खेल 1955 में कोरिया में शुरू हुआ था और अब दुनिया भर में लोकप्रिय है। उक्त बात मुख्य अतिथि के रूप में पधारे राम जी मिश्रा जिला उपाध्यक्ष ने कही

अति विशिष्ट अतिथि डाक्टर जेड ए खान ने कहा कि खेल दिलों को जोड़ते हैं साथ ही राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय आत्मीयता संवर्धन में सहायक है । इस अन्तर्राष्ट्रीय खेल स्पर्धा की आयोजक शीतल पाल एवं साजिद कुरैशी के प्रयास भविष्य में सुखद परिणाम दायक सिद्ध होंगें । विशिष्ट अतिथि राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक नवीन कुमार दीक्षित ने कहा कि ताइक्वांडो एक समृद्ध इतिहास वाला मार्शल आर्ट है। खेलों ने दुनिया भर में लोकप्रियता शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहना सिखाया है।


स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक अतिथि रमेश कुमार ने कहा कि खेल आत्मीयता का संवर्धन करते हैं इसमें ईश्वर का वास है।पढ़ाई का परिणाम 1 साल बाद आता है परंतु रोजगार में सहायक खेल का परिणाम तुरंत मिल जाता है खेल हमें चुस्ती फुर्ती के साथ-साथ निरोगी बनाते हैं


कार्यक्रम का संचालन राज्य अध्यापक पुरस्कार से अलंकृत शिक्षक नवीन कुमार दीक्षित ने किया। आभार प्रदर्शन उक्त कार्यक्रम की आयोजक शीतल पाल ने किया।
इस अवसर पर अतिथियों के समक्ष बच्चों ने अपनी प्रतिभा का सुन्दर प्रदर्शन किया। नेपाल के बच्चों के साथ छत्तीसगढ़,असम , उत्तर प्रदेश आदि राज्यों के बच्चे प्रतिभाग प्रदर्शन करेंगे।

इस अवसर पर नेपाल से अर्जुन तियारा, रमेश कुमार,,कश्मीर से शैय्यद जाद शाह , सभासद मुस्ताक,शानू खान, स्माइल हसन,आस्था कटियार , आगरा , लखनऊ, मेरठ टीम, सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें- national international games:आठवीं दो दिवसीय इण्डो नेपाल ताइक्वांडो इण्टर नेशनल चैंपियनशिप का ईकोपार्क में हुआ शुभारंभ

और खबरें

ताजा खबर