Monday, January 26, 2026

Kanpur Dehat:यूनिसेफ और उप सरकार की महत्वाकांक्षी बालिका शिक्षा योजना मीना मंच का प्रशिक्षण प्रारंभ

Share

Kanpur Dehat: मैं लड़की हूं मुझे पढ़ना है मुझको भी आगे बढ़ाना है के गीत के साथ कानपुर देहात के विभिन्न ब्लॉक में मीना मंच का प्रशिक्षण प्रारंभ होगा, स्कूल हर दिन आएं,आओ परिवेश बदलें,एक कदम स्वच्छता की ओर, चुप्पी तोड़ो, दर्पण की ओट में,आओ मिलकर करें प्रयास विषयों पर कहानी के माध्यम से मीना मंच के प्रशिक्षण सभा में सविस्तार चर्चा की जाएगी इस अवसर पर जेण्डर इक्विटी , बाल विवाह , दहेज प्रथा, दहेज प्रथा कानून का दुरुपयोग, भेदभाव जैसी सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए मीना मंच के सुखकर्ताओं को जानकारी दी जाएगी ।

गांव की बालिकाओं को ही अपने गांव का शत-प्रतिशत नामांकन, ठहराव के द्वारा सुशिक्षित बनाकर सामाजिक बदलाव लाना है मीना मंच की बालिकाओं की जिज्ञासाओं का शमन, रचनात्मक लेखन, नेतृत्व क्षमता संवर्धन, जिज्ञासाओं का निदान, शिक्षा से जोड़ना एवं सहयोग की भावना का विकास करना है ।

ये भी पढ़ें- Delhi news:भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन आज नामांकन करेंगे, देश भर के भाजपा नेता नामांकन और कल ताजपोशी में शामिल रहेंगे !!

और खबरें

ताजा खबर