spa party: लखनऊ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष श्री श्याम लाल पाल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ0प्र0 लखनऊ को ज्ञापन देकर शिकायत की है कि समाजवादी पार्टी मांग करती हैं कि जनपद बुलन्दशहर की सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में अधिकांश पोलिंग बूथों पर बड़ी संख्या में अज्ञात मतदाताओं के नाम ड्राफ्ट मतदाताओं सूची में जोड़ दिये गये हैं।
जिससे भवन स्वामी हैरान और परेशान हैं कि आखिर उनके मकान के पते पर दर्ज अज्ञात मतदाता कौन हैं? और उनके मकान से उन्हें क्यों मतदाता बनाया गया है तथा बड़ी संख्या में डुप्लीकेट मतदाताओं की भरमार हो गयी है। मतदाता सूची को शुद्ध एवं दुरूस्त बनाने के लिए तुरन्त जांच करवा कर अज्ञात मतदाताओं व डुप्लीकेट मतदाताओं को सूची से हटाया जाए जिससे विधान सभा सामान्य निर्वाचन- 2027 पारदर्शी, स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्भीक सम्पन हो सके।

अज्ञात मतदाता कौन है?
जनपद बुलन्दशहर, 69 शिकारपुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में ड्राफ्ट मतदाता सूची में पोलिंग बूथ संख्या-307 में क्रम संख्या-738 पर मकान नं0 123 के भवन स्वामी इरशाद खां का नाम दर्ज है, लेकिन इसी मकान नं0 पर क्रम संख्या 737, 739, 740, 741 पर अज्ञात मतदाताओं के नाम दर्ज हो गए हैं। काफी तलाश के बावजूद अभी तक इन मतदाताओं का पता नहीं लगाया जा सका है। भवन स्वामी हैरान और परेशान है कि आखिर उनके मकान में ये अज्ञात मतदाता कौन है? और उनके मकान में यह नाम क्यों जोड़ दिये गये हैं।
यह काफी गंभीर मामला है
69-शिकारपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में पोलिंग बूथ संख्या-307 में मकान नं0 111 में भवन स्वामी मोहम्मद रफाकत व परिवार के सदस्य का नाम क्रम संख्या- 654, 656, पर दर्ज है, लेकिन अज्ञात मतदाताओं का नाम क्रम संख्या-655, 657, 658, 659, 660, 661 पर आश्चर्यजनक ढंग से दर्ज हो गया है जो कि पूर्णतः गलत है। इसी पोलिंग बूथ के मकान नं0 132 पर भवन स्वामी के परिवार के अतिरिक्त अज्ञात मतदाताओं के नाम क्रम संख्या 788, 789, 792, 796, 797, 798,800, 801 पर गलत दर्ज हो गया है, मकान नं0 125 में अज्ञात मतदातओं का नाम क्रम संख्या-749, 751, 753, 755, 761 पर गलत दर्ज हो गया है।
मकान नं0 119 में अज्ञात मतदाताओं का नाम क्रम संख्या- 716, 717, 718, 719, 720 पर गलत दर्ज हो गये हैं। इसी प्रकार मकान नं0 124 में अज्ञात मतदाता क्रम संख्या-744, 746,747 दर्ज है। मकान नं0 138 में अज्ञात मतदाता क्रम संख्या- 827, 228 में दर्ज है तथा मकान नं0 140 में अज्ञात मतदाता क्रम संख्या-837, 838 पर गलत ढंग से दर्ज हो गए हैं। यह काफी गंभीर मामला है।
बड़ी संख्या में अज्ञात मतदाताओं के नाम दर्ज हो गए
65-बुलन्दशहर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में पोलिंग बूथ संख्या- 187 व 188 दोनों बूथों पर मतदाता शिवानी पुत्री फिरे सिंह वोटर आईडी कार्ड नं0 XIK2489052 व XIK2681773 मयंक पुत्र वोटर कार्ड नम्बर XIK2489011 व XIK2682466 दर्ज है। डुप्लीकेट मतदाताओं के नाम दर्ज हैं।
बुलन्दशहर की सभी विधान सभाओं में कई पोलिंग बूथों पर बड़ी संख्या में अज्ञात मतदाताओं के नाम दर्ज हो गए हैं तथा काफी डुप्लीकेट मतदाताओं के नाम दर्ज है।
ज्ञापन को सौंपते हुए श्री के.के. श्रीवास्तव, डॉ. हरिश्चन्द्र सिंह और श्री राधेश्याम सिंह ने त्वरित कार्रवाई की मांग की है।
ये भी पढ़ें- Corruption:भ्रष्टाचार को लेकर गोंडा आईजी देवीपाटन रेंज अमित पाठक की बड़ी कार्रवाई

