Vidhansabha news: लखनऊ में सपा विधायक अतुल प्रधान ने ट्रैक्टर पर गन्ना लेकर विधानसभा में विरोध प्रदर्शन किया, जिसमें उन्होंने गन्ना मूल्य ₹450 प्रति क्विंटल करने और किसानों का पिछला बकाया भुगतान ब्याज सहित जल्द से जल्द चुकाने की मांग की।
अतुल प्रधान ने सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि यह सरकार केवल किसान हितैषी होने का दिखावा कर रही है, हकीकत में किसान परेशान है और उसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। इस प्रदर्शन के दौरान सपा विधायकों ने ‘चौधरी चरण सिंह जिंदाबाद’ के नारे लगाए और प्रदेश की भाजपा सरकार को ‘किसान विरोधी’ करार देते हुए जमकर नारेबाजी की। अतुल प्रधान ने कहा कि जब तक किसानों को उनकी फसल का उचित दाम नहीं मिलता और बकाया भुगतान नहीं होता, वे सड़क से सदन तक अपनी आवाज बुलंद करते रहेंगे।
ये भी पढ़ें- Vidhansabha: सीएम योगी अदित्यनाथ ने पहुंचे विधानसभा, किसानों को दिए गए 25 ट्रैक्टर

