Vidhansabha News:उत्तर प्रदेश विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन
मैंने पहले भी कहा कि जिस कोडीन कफ सिरप की बात हो रही है- सीएम
इसका उत्पादन यूपी में नहीं होता है- सीएम
सेंट्रल नारकोटिक्स ब्यूरो आवंटन करता है- सीएम
कफ सिरप से जुड़े स्टॉकिस्ट ने इसका इल-लीगल डायवर्सन किया गया है- सीएम
आपने अपनी डिग्री कहां से ली, उस पर कोई प्रश्न नहीं खड़ा कर रहा हूं- सीएम
लेकिन, जहां तक कोडीन कफ सिरप का मामला है- ये खांसी में सभी वयस्क लेते हैं मौत वाले सिरप की जांच हुई थी- सीएम
यूपी के अंदर 332 होलसेलर थे- सीएम
उनके प्रतिष्ठानों पर छापे मारे थे- सीएम
136 फर्म पर एनडीपीएस एक्ट के अंदर प्रकरण दर्ज किया था- सीएम
कुछ कोर्ट गए थे, सरकार इसमें जीती- सीएम
कोर्ट ने एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई को उचित माना- सीएम
कफ सिरप उन राज्य और विदेश में भेजा गया- सीएम
जहां शराब प्रतिबंधित है, यूपी में इस पर सख्त कार्रवाई की गई- सीएम
यूपी के अंदर जो भी मामले सामने आए, इसमें खासतौर पर सदन का ध्यान आकर्षित करना है- सीएम
77 अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है- सीएम
अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी हैं – सीएम
जहां तक अवैध भंडारण और परिवहन की बात आई है, उसमें अलग-अलग फर्म हैं- सीएम
ये भी पढ़ें- Supplementary Budget 2025-26: योगी सरकार ने चिकित्सा शिक्षा और प्रशिक्षण को दिये 423.80 करोड़

