Pahalgam Attack: पहलगाम में हुए आतंकी हमले से देश भर में आक्रोश और गुस्सा है। सिर्फ देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व भर में इस आतंकी हमले से खौफ है। वहीं पीएम मोदी अपनी सऊदी खरब की यात्रा छोड़कर भारत वापस आए। तो वहीं सुरक्षा बल राहत कार्य में लगा हुआ है। जहां देश में आक्रोश है तो वहीं राजनीती में भी उबाल देखने को मिल रहा हैं।
सीएम नयाब सिंह सैनी ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि पहलगाम में हुए आतंकी पर हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने बड़ा बयान दिया उन्होंने कहा कि यह हमला बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। जिसकी जितनी निंदा की जाए,उतनी कम हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि इस घड़ी में सरकार उन लोगों के परिवारों के साथ खड़ी है,जिन्होंने इस घटना में जान गंवाई है। इस जघन्य अपराध को अंजाम देने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाए, ताकि कोई और ऐसा करने से पहले दो बार सोचे।
आगे हरियाणा सीएम ने कहा कि पहलगाम में पर्यटकों पर हुए कायराना आतंकी हमला दुर्भाग्यपूर्ण है। वहीं दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक में परिजनों के साथ है, बुदजिल और घिनौने कृत्य को अंजाम देने वाला “कोई नहीं बचेगा।”
आतंकी हमले में मारे गए लोगों के शव श्रीनगर लाए गए
कश्मीर के हलगाम में मंगलवार (22 अप्रैल) को हुए आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों के शव बुधवार को श्रीनगर लाए गए, जहां पुलिस नियंत्रण कक्ष में अधिकारियों ने पुष्पचक्र अर्पित की।
गृह मंत्री अमित शाह ने दी श्रद्धांजलि
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को पीसीआर में एक समारोह में पीड़ितों के ताबूतों पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार (22 अप्रैल) को करीब 26 लोगों की मौत हो गई। बता दें कि ये हमला सबसे भयावह हमला था। जिसमें इतने बेकसूर आम नागरिकों ने जान गवाई।
ये भी पढ़ें- http://Pahalgam Attack: आतंकी हमले के बाद पाक के पूर्व उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने कहा…