Monday, January 26, 2026

Nand Baba: दुग्ध मिशन की योजनाओं के लाभार्थियों और प्रगतिशील पशुपालकों, दुग्ध उत्पादकों के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित

Share

Nand Baba: पत्र सूचना शाखा
सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग उत्तर प्रदेश

नन्द बाबा दुग्ध मिशन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के माध्यम से प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने में पशुपालन एवं दुग्ध व्यवसाय की महत्वपूर्ण भूमिका

लखनऊ: 19 दिसम्बर, 2025

उत्तर प्रदेश के दुग्ध विकास विभाग आज यहां उ0प्र0 मानवाधिकार आयोग, गोमती नगर लखनऊ के प्रेक्षागृह में नन्द बाबा दुग्ध मिशन की योजनाओं के लाभार्थियों एवं प्रगतिशील पशुपालकों/दुग्ध उत्पादकों के साथ संवाद कार्यक्रम श्री मुकेश कुमार मेश्राम, प्रमुख सचिव, पशुधन एवं दुग्ध विकास, उ0प्र0 शासन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जिसमें श्रीमती धनलक्ष्मी के0, दुग्ध आयुक्त/मिशन निदेशक, नन्द बाबा दुग्ध मिशन, श्री वैभव श्रीवास्तव, प्रबन्ध निदेशक, पीसीडीएफ लि0, श्री देवेन्द्र पाण्डेय, विशेष सचिव, पशुधन, उ0प्र0 शासन, श्री राम सहाय यादव, विशेष सचिव, दुग्ध विकास उ0प्र0 शासन एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

समस्याओं से अवगत कराया गया


संवाद कार्यक्रम में विभिन्न जनपदों से 170 से अधिक मिशन की योजनाओं के लाभार्थी एवं पशुपालक द्वारा प्रतिभाग किया गया। नन्द बाबा दुग्ध मिशन के अन्तर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों द्वारा योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही कठिनाइयों/समस्याओं से अवगत कराया गया, जिसमें मुख्य रूप से बैंक ऋण की स्वीकृति में बैंकों द्वारा अपेक्षित सहयोग न करना, ग्रामीण स्तर पर योजनाओं के प्रचार-प्रसार की कमी, योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु व्यवहारिक प्रशिक्षण की आवश्यकता एवं स्वदेशी उन्नत नस्ल के दुधारू गौ-वंश का क्रय बाह्य प्रदेशों से करने में आ रही कठिनाइयों से अवगत कराया गया। पशुपालकों द्वारा अपेक्षा की गयी कि बैंक ऋण की स्वीकृति एवं 03 वर्ष के लिए एकमुश्त पशु बीमा तथा बाह्य प्रदेशों से स्वदेशी उन्नत नस्ल की गाय के क्रय की जानकारी जनपद स्तर पर ही पशुपालकों को सुलभ करायी जाये ताकि अनावश्यक कठिनाईयों का सामना न करना पड़ें।

पशुपालकों का व्यवहारिक प्रशिक्षण कराया जाएगा

प्रमुख सचिव, पशुधन एवं दुग्ध विकास, उ0प्र0 शासन द्वारा पशुपालकों को अवगत कराया गया कि नन्द बाबा दुग्ध मिशन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के माध्यम से प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने में पशुपालन एवं दुग्ध व्यवसाय की महत्वपूर्ण भूमिका है। समस्याओं से अवगत कराया गया कि ऋण स्वीकृत में विलम्ब जैसी समस्याओं के समाधान हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनपद स्तर पर गठित डिस्ट्रिक्ट लेवल बैंकर्स समिति से तथा राज्य स्तर पर गठित राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति से उक्त समस्या का प्रभावी समाधान कराया जाएगा।

स्वदेशी उन्नत नस्ल की गाय के क्रय में पशुपालकों को समुचित जानकारी के आभाव को ध्यान में रखते हुए यह आश्वस्त किया गया कि मिशन की योजनाओं के चयनित लाभार्थियों को 10-10 के समूह में विभिन्न प्रदेशों में स्थापित गौशालाओं में एक्सपोजर विजिट कराकर अच्छे गौ-वंश के चयन के लिए प्रशिक्षित कराया जाएगा। इसके अतिरिक्त डेयरी इकाई की स्थापना हेतु एनडीआरआई एवं अन्य अच्छे संस्थानों में पशुपालकों का व्यवहारिक प्रशिक्षण कराया जाएगा। स्वदेशी गौ-वंश के गोबर एवं गौमूत्र से निर्मित उत्पादों के निर्माण को बढ़ावा देने के लिए सम्बन्धित पशुपालकों/स्वयं सहायता समूहों को पुरस्कृत किया जाएगा।

समाधान के लिए प्रयास किए जाएंगे


इस संवाद कार्यक्रम में पशुपालकों से प्राप्त सुझाव को देखते हुए प्रमुख सचिव, पशुधन एवं दुग्ध विकास उ0प्र0 शासन द्वारा पशुपालकों को यह आश्वस्त किया गया कि इस प्रकार के संवाद कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे तथा यह प्रयास किया जाएगा अधिक से अधिक पशपालकों कोे सभी जनपदों से वर्चुअल मोड में जोड़कर उनका सुझाव प्राप्त करने के साथ-साथ उसके समाधान के लिए प्रयास किए जाएंगे।


संवाद कार्यक्रम में दुग्ध आयुक्त/मिशन निदेशक, नन्द बाबा दुग्ध मिशन, श्रीमती धनलक्ष्मी के0 द्वारा अपने उद्बोधन में नन्द बाबा दुग्ध मिशन की विभिन्न योजनाओं के संचालन से प्रदेश में दुग्ध उत्पादन में वृद्धि लाए जाने तथा स्वदेशी उन्नत नस्ल के गौ-वंश के पालन को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे अभूतपूर्व प्रयासों को पशुपालकों से साझा किया गया। उन्होंने नन्द बाबा दुग्ध मिशन के अन्तर्गत नन्दिनी कृषक समृद्धि योजना (25 गायों की इकाई), मिनी नन्दिनी कृषक समृद्धि योजना (10 गायों की इकाई) एवं मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ-संवर्धन योजना(02 गायों की इकाई) तथा मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना से पशुपालकों को होने वाले लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।

संचालन के सम्बन्ध में बताया गया

प्रबन्ध निदेशक, पीसीडीएफ श्री वैभव श्रीवास्तव के द्वारा प्रदेश में सहकारी क्षेत्र में ग्राम स्तर पर दुग्ध समितियों के गठन, संचालन एवं दुग्ध उत्पादकों एवं पशुपालकों से दूध क्रय की पारदर्शी व्यवस्था के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की गयी तथा प्रदेश के अधिक से अधिक ग्राम पंचायतों/ग्रामों में नन्द बाबा दुग्ध मिशन के अन्तर्गत प्रारम्भिक दुग्ध सहकारी समिति का गठन एवं संचालन के सम्बन्ध में बताया गया। विशेष सचिव, पशुधन विभाग, उ0प्र0 शासन श्री देवेन्द्र पाण्डेय के द्वारा पशुपालकों को आश्वस्त किया गया कि उन्हें पशुपालक से दुग्ध उद्यमी के रूप में स्थापित करने हेतु शासन स्तर से समुचित सहयोग प्रदान किया जाएगा।

मुख्य दुग्धशाला विकास अधिकारी/संयुक्त निदेशक

निदेशक प्रशासन एवं विकास, पशुपालक विभाग एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, उ0प्र0 पशुधन विकास परिषद तथा डा0 केशव कुमार संयुक्त निदेशक, श्रीमती नीलम बाला, उप निदेशक, पशुपालन विभाग तथा श्री संजय कुमार सिन्हा, मुख्य दुग्धशाला विकास अधिकारी/संयुक्त निदेशक, नन्द बाबा दुग्ध मिशन द्वारा पशुपालकों को समुचित प्रशिक्षण दिए जाने एवं पशुपालन से सम्बन्धित विभिन्न गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।
संवाद कार्यक्रम के अन्त में श्री राम सहाय यादव, विशेष सचिव, दुग्ध विकास, उ0प्र0 शासन के द्वारा उपस्थित लाभार्थियों/दुग्ध उत्पादकों को पूरे उत्साह के साथ कार्यक्रम में रूचि के साथ प्रतिभाग करने एवं समस्याओं से अवगत कराने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

सम्पर्क सूत्र- निधि वर्मा

ये भी पढें-Ayodhya:युवती की संदिग्ध मौत, घर के अंदर फंदे से लटकता मिला शव

और खबरें

ताजा खबर